जहाजपुर: वक्फ संपत्तियों की हिफाजत को लेकर 'बत्ती गुल आंदोलन' को अंजुमन कमेटी का समर्थन

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए देशभर में चलाए जा रहे "बत्ती गुल आंदोलन" को लेकर जहाजपुर कस्बे में भी समर्थन देखने को मिल रहा है। अंजुमन कमेटी जहाजपुर के सदर नज़ीर सरवरी ने बताया कि कमेटी ने इस आंदोलन का समर्थन करते हुए मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे आज रात 9 बजे से 9:15 बजे तक अपने घरों, दुकानों, कारोबारी प्रतिष्ठानों, दफ्तरों आदि की लाइटें बंद कर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज करें।
सरवरी ने कहा कि यह आंदोलन वक्फ संपत्तियों की हिफाजत और उनके संरक्षण के लिए एकजुटता दिखाने का प्रतीक है। अंजुमन कमेटी ने स्थानीय नागरिकों से इस राष्ट्रव्यापी पहल में भाग लेने की अपील की है ताकि सरकार को यह संदेश दिया जा सके कि मुस्लिम समाज वक्फ से जुड़ी हर संपत्ति को लेकर सजग और सतर्क है।
जहाजपुर में विभिन्न मोहल्लों और इलाकों में इसको लेकर जन-जागरूकता फैलाई जा रही है और मुस्लिम समुदाय में इस आंदोलन को लेकर सकारात्मक माहौल देखने को मिल रहा है।






