जिले को मिली एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, मरीजों को मिलेगी राहत

कोटपूतली–बहरोड़ (भारत कुमार शर्मा) जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने शुक्रवार को कोटपूतली-बहरोड़ जिले को प्राप्त एडवांस लाइफ सपोर्ट (ALS) एम्बुलेंस को जिला कलेक्ट्रेट भवन कोटपूतली से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखावत ने बताया कि यह एम्बुलेंस वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सहित अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित है। इसमें एक प्रशिक्षित नर्सिंग कर्मी भी तैनात किया गया है। यह सेवा मरीजों को उच्च स्तर पर रेफर करने में सहायक होगी।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक, जयपुर जॉन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. यदुराज सिंह, डीपीएम योगेश कुमार, जिला नोडल अधिकारी रविकांत जांगिड़ और जिला समन्वयक अमित कुमार भी उपस्थित रहे।






