किराए के कमरे में मृत अवस्था में पड़ा मिला, राजस्थान पुलिस डायल 112 सेवा गाड़ी पर तैनात ड्राइवर का शव
भरतपुर जिले के बयाना सदर थाना में राजस्थान पुलिस डायल 112 सेवा गाड़ी (फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल) पर तैनात ड्राइवर राहुल मीणा मंगलवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में अपने किराए के कमरे में मृत अवस्था में पड़ा मिला। परिजनों की सूचना पर पुलिस भगवती कॉलोनी स्थित किराए के मकान से डेड बॉडी को सीएचसी लेकर आई। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हालांकि मौत के कारणों का सही खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा, लेकिन पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। सदर थाना एसएचओ बलराम यादव ने बताया कि 112 गाड़ी पर तैनात ड्राइवर राहुल मीणा (28) कुम्हेर थाना इलाके के गांव राजपुर का रहने वाला था। जो सोमवार सुबह करीब 10 बजे ड्यूटी ऑफ करने के बाद कस्बे के भगवती कॉलोनी स्थित अपने किराए के कमरे पर चला गया था। मंगलवार को सुबह से ही उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। गांव से उसके परिजनों का फोन भी आया था। फोन नहीं उठने पर दोपहर करीब 3 बजे गांव से उसके परिजन उसके किराए के कमरे पर पहुंचे। परिजनों के सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कमरे की अंदर से कुंडी लगी हुई थी। दरवाजा तोड़कर ड्राइवर के शव को बाहर निकाला गया। उसका सिर चारपाई से नीचे लटक रहा था।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय