दबोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महुआ की छात्रा साक्षी नागर ने यूपीएससी परीक्षा पास करने पर मुख्यमंत्री ने किया सम्मान

महुआ (अवधेश अवस्थी) उपखंड मुख्यालय के रामगढ़ रोड स्थित द बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा रही साक्षी नागर पुत्री हंस कुमार नागर ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर जहां बोहराविद्यालय का नाम रोशन किया है राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य सचिव सुधांश पंत द्वारा जयपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान साक्षी नागर को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया
विद्यालय के डायरेक्टर विनय बोहरा ने बताया कि हमारे विद्यालय में अध्यनरत रही होनहार छात्रा साक्षी नागर पुत्री हंस कुमार नागर बैंक मैनेजर ने UPSC की कठिन राह को अपनी अदम्य इच्छाशक्ति, अथक परिश्रम और अटूट संकल्प से पार कर विद्यालय का नाम रोशन किया है ! छात्रा साक्षी नागर सहित पूरे परिवार को विद्यालय परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाई देते हुए विद्यालय में मिठाई बाट कर खुशी जताते हुए विद्यालय परिवार की और से छात्रा साक्षी नागर की लगन और देश सेवा के प्रति समर्पण की विजय बताया है शुक्रवार को जयपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य सचिव सुधांश पंत द्वारा साक्षी नागर को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष विजय शंकर बोहरा निदेशक विनय बोहरा शह निदेशक विकास बोहरा संरक्षक गोपुत्र अवधेश अवस्थी सहित विद्यालय परिवार ने छात्रा साक्षी नागर के उज्जवल भविष्य की कामना की






