बालोतरा पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही: तस्कर गिरफ्तार, 292 ग्राम विनिर्मित अफीम बरामद

तखतगढ़ (बरकत खां) बालोतरा पुलिस ने अभियान ऑपरेशन संपोलिया के तहत की अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही, 292 ग्राम अवैध विनिर्मित अफीम बरामद कर मादक पदार्थ तस्कर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार जोधपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार के निर्देशानुसार जिले मेें मादक पदार्थों को ग्राहकों व घुमंतू विक्रेताओं को विक्रय करने तथा भण्डारण करने वाले संदिग्ध ठिकानों का चिन्हीकरण कर खुदरा व फुटकर विक्रेताओं के अड्डों एवं संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर मादक पदार्थों की बरामदगी व मादक द्रव्यों के आपूर्तिकर्ता सूत्रधारों एवं सरगनाओं के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन संपोलिया’’ के तहत अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह भाटी एवं सुशीलमान वृताधिकारी बालोतरा के सुपरविजन में इमरान खां उनि. जिला स्पेशल टीम बालोतरा व चन्द्रसिंह उनि. थानाधिकारी जसोल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कुल 292 ग्राम विनिर्मित अफीम जब्त कर तस्कर भोपालसिंह को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल कर इस संबंध में नियमानुसार प्रकरण पंजीबद्ध कर पुलिस अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।






