पूजा यादव ने की नेट की परीक्षा उत्तीर्ण क्षेत्र का किया नाम रोशन

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर की निवासी पूजा यादव पुत्री अशोक यादव( चेयरमैन भारतीय शिक्षण समूह ,नारायणपुर) ने MSC के साथ CSIR नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस अवसर पर बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। ध्यातव्य रहे पूजा यादव ने हाई स्कूल राजधानी इंग्लिश मीडियम स्कूल नारायणपुर से की जिसका संचालन पूजा यादव के पिता अशोक यादव करते हैं। पूजा यादव की कॉलेज शिक्षा (MSC) राजस्थान विश्वविद्यालय से जारी है। पूजा यादव एमएससी फाइनल ईयर की विद्यार्थी है। एमएससी के साथ नेट व पीएचडी में प्रवेश हेतु पूजा यादव ने अर्हता प्राप्त कर ली है। अब पूजा यादव राजस्थान विश्वविद्यालय से पीएचडी करेगी।






