क्रिएटिव किड्स प्ले स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने खाडेश्वर महादेव मंदिर में नवाया शीश, मांगी मन्नत
खाडेश्वर महादेव मंदिर में बने पार्क में 2 घंटे तक बच्चों ने किया व्यायाम

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) कस्बे में श्री कृष्ण गौशाला के पास स्थित क्रिएटिव किड्स प्ले स्कूल के छोटे-छोटे नौनिहालों ने गुरुवार को धनावता में स्थित खंडेश्वर महादेव मंदिर का भ्रमण किया एवं मंदिर परिसर में पहुंचकर शीश नवाकर मन्नत मांगी l क्रिएटिव किड्स प्ले स्कूल के डायरेक्टर शैतान सिंह टांक एवं प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सैनी पूर्व सोनू सैनी जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को खाडेश्वर महादेव मंदिर में भ्रमण के दौरान बच्चों को यहां की भौगोलिक स्थिति से रूबरू करवाया l विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने खाडेश्वर महादेव मंदिर में बने पार्क में करीबन 2 घंटे तक जमकर व्यायाम किया l भ्रमण के दौरान बताया कि शुक्रवार को शाकंभरी रोड के पास स्थित तुलसी घाटी का विद्यार्थियों को भ्रमण करवाया जाएगा एवं वहा की भौगोलिक स्थिति के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी जाएगी l
विद्यार्थियों ने धनावता में स्थित खाडेश्वर महादेव मंदिर में बैठकर एक साथ भोजन भी ग्रहण किया l वरिष्ठ अध्यापक राम सिंह सैनी के अनुसार बच्चों को साथ दिवसीय भ्रमण के दौरान अलग-अलग स्थान का भ्रमण करवाया जाएगा l इस दौरान राहुल सैनी ,सुश्री नेहा सैनी ,महेंद्र स्वामी, सुश्री चंचल वर्मा ,शंकर लाल सैनी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा l






