मिशन मुस्कान: अनाथ और गरीब बच्चों के सपनों को मिल रही नई उड़ान

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) क्षेत्र से एक प्रेरणादायक पहल सामने आई है – मिशन मुस्कान, जिसका उद्देश्य है अनाथ और बेसहारा बच्चों के जीवन में आशा की किरण जगाना और उनके भविष्य को संवारना। इस मिशन की शुरुआत जहाजपुर चिकित्सा विभाग में कार्यरत डॉ. नितिन टेपण, आशीष नागौरा और सह-संस्थापक डॉ. श्री सांवरिया ने मिलकर दो साल पहले उदयपुर में की थी अब जहाजपुर कार्यरत होने से यहां के बच्चों लाभ पहुंचेगा।
शिक्षा के ज़रिये उज्जवल भविष्य की ओर कदम
मिशन मुस्कान के अंतर्गत समय-समय पर जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री जैसे किताबें, स्कूल बैग, पेन, पेंसिल और अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरित की जाती हैं, ताकि वे भी समाज की मुख्यधारा में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें। यह पहल बच्चों के जीवन में न केवल शैक्षणिक सहारा बन रही है, बल्कि उनके आत्मबल को भी मजबूती दे रही है।
समर्पित टीम का मजबूत संबल
इस नेक कार्य में डॉ. नितिन टेपण और उनकी टीम को देवेंद्र मीना, प्रवीण सालवी, देवार्ष गौतम, धीरज पटवा और अरविंद चौधरी जैसे समर्पित साथियों का निरंतर सहयोग मिल रहा है। इन सभी की मेहनत और सेवा भावना मिशन मुस्कान को नई ऊंचाइयों की ओर ले जा रही है।
भविष्य की योजनाएं
संस्थापक टीम का लक्ष्य है कि आने वाले समय में और भी अधिक बच्चों तक सहायता पहुंचाई जाए। मिशन मुस्कान के माध्यम से भविष्य में विभिन्न प्रकार के सामाजिक और शैक्षणिक अभियान चलाकर समाज के वंचित वर्ग को मुख्यधारा में लाया जाएगा। मिशन मुस्कान सिर्फ एक संस्था नहीं, बल्कि यह उन अनगिनत मासूम मुस्कानों की उम्मीद है, जो हर दिन बेहतर भविष्य की चाह में जागती हैं।






