विशेष योग्यजनों को वितरित की गई इलेक्ट्रिकल व्हील चेयर

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में समाज कल्याण कार्यालय खैरथल-तिजारा में एक कार्यक्रम आयोजित कर जिले के पाँच मांसपेशीय दुर्विकास (Muscular Dystrophy) से पीड़ित विशेष योग्यजनों को इलेक्ट्रिकल पावर/व्हील चेयर वितरित की गई।
जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार विशेष योग्यजनों के सशक्तिकरण हेतु लगातार प्रयासरत है और इस प्रकार की योजनाएं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अंतर्गत 80% से अधिक मांसपेशियां दुर्विकास बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर दि गई।
समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से छटनी कर पांच जरूरतमंद विशेष योग्यजन धर्मदास, अंजू, कैलाश गुर्जर, योगेन्द्र सैनी एवं राहुल सांखला को सहायता प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरविंद गेट, जिला समाज कल्याण अधिकारी गजराज सिंह यादव, तिलकराज शर्मा, नीरज भड़ाना एवं सत्यनारायण यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।






