ढाणियों को जोडने वाले मुख्य रास्ते से रास्ता खोलो अभियान की शुरुआत

राजगढ़ (अलवर)
राजगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम ढिगावडा में मुख्य ग्राम ढाणियों को जोडने वाले मुख्य रास्ते से रास्ता खोलो अभियान की शुरुआत हुई। राजगढ़ तहसीलदार डॉ विश्वनाथ प्रताप सिंह नरूका ने बताया कि पैदल जाने वाले कृषि भूमि के रास्ते सहित जो जिन रास्तों पर अतिक्रमण किया हुआ है। उनसे अतिक्रमण हटाकर रास्ते खोले जा रहे है। इस दौरान ढिगावड़ा के पालीवाल मोहल्ले में होदाहेली मार्ग से पहाड़ी की तलहटी कृषि भूमि में जाने वाले रास्ते को अतिक्रमण कर लगभग बीस वर्षों से सिकुड़ा दिया था। जिसको रास्ता खोलो अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस प्रशासन सहित राजस्व विभाग के पटवारी कानून गो सरपंच सहित मौके पर ग्रामीणों को समझाईश कर कर जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण हटवाया। तहसीलदार राजगढ़ ने आमजन से अपील की जहां रास्तों पर अतिक्रमण किया हुआ है उनकी जानकारी प्रशासन के साथ साझा करे।
- (अनिल गुप्ता)






