जंगली जानवरों के आतंक से किसान परेशान, तहसीलदार को सोपा ज्ञापन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
जंगली जानवरों के आतंक से तहसील क्षेत्र के हनुमान वास बहरपुरी मजप्पता गांवो के किसान परेशान हैं। इसके चलते किसानों द्वारा वन विभाग को भी सूचना दे दी गई । वन विभाग की टीम द्वारा पग मार्क देख कर बताया गया कि पैंथर जैसा जंगली जानवर है। कृषको ने ज्ञापन में बताया कि रात्रि में खेतों में पानी सिंचाई करने से जंगली जानवरो का भय बना रहता है । रात्रि में कभी भी कोई हादसा हो सकता है ।जंगली जानवर के भय से रात्रि के बजाय दिन में खेतों की सिंचाई हेतु विद्युत सप्लाई दिलाए जाने की मांग की है।
तहसीलदार ममता कुमारी ने बताया कि शीघ्र ही कृषकों की समस्या का निदान किया जाएगा।