पांच दिवसीय रामकथा का आयोजन रामगढ़ में: शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब

एकल अभियान संभाग राजस्थान अचल अलवर एकल श्री हरि कथा योजना द्वारा आयोजित पांच दिवसीय रामकथा का आयोजन रामगढ़ में शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब

Aug 11, 2023 - 21:05
 0
पांच दिवसीय रामकथा का आयोजन रामगढ़ में: शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब

रामगढ़ अलवर (अमित भारद्वाज)

11 अगस्त  को कस्बा रामगढ़ में एकल अभियान श्री हरि कथाकार योजना के माध्यम से 5 दिवसीय श्री राम कथा का  भव्यकलश यात्रा निकाल कर सुभारम्भ किया गया ।  जिसमे कथाकार   बहन सुश्री शिवांगी जी अयोध्या जी के श्री मुख से 5 दिन कथा का वाचन किया | प्रतिदिन कथा दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक रहेगी । जाएगा हिन्दू समाज के  द्वारा यात्रा का भव्यस्वागत किया गया  रास्ते मे ठंडा जल और नींबू पानी आदि की व्यवस्था की गई कलश यात्रा कस्बा के मुख्य मार्गों से होते हुए कथा स्थल श्री अग्रवाल धर्म शाला  पर रखे गये। कलशयात्रा में आस पास के गाँव कस्बा रामगढ़ की माता बहनो ने भाग लिया, जिसमे 1100 कलश उठाये गये कलश यात्रा में लगभग 1500 गणमान्य नागरिक बंधु और महिलाएं शामिल हुई । जिसमे मुख्य वक्ता कैलाश कल्ला विभाग कार्यवाह   के द्वारा उदबोधन किया गया उदबोधन पश्चात आज कथावाचन किया गया । मुख्य बाजार में भाजपा नेता पूर्व सरपंच एडवोकेट देवेंद्र दत्ता के द्वारा शोभायात्रा पर फूल वर्ष की गईकार्यक्रम में मक्खन किशोर गोयल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एकल  हरि ,सुभाष अग्रवाल 
श्री  गिरधारी मिश्रा,मुकेश अग्रवाल राजेश निहाला, भगवान सिंह चौधरी,   नवरत्न   जिला प्रचारक ,  नरेश गोयल ,राजवीर गुर्जर राजीव मित्तल सैफ गोयल हीरो अग्रवाल जवाहर लाल तनेजा ,सूर्यस्वरूप शर्मा जगदीश शर्मा रामजीलाल जैन ,मनीष खंडेलवाल नवल किशोर शर्मा नितेश शर्मा बाबुलाल शर्मा ,रमेश जुनेजा सन्देश खण्डेलवाल दिनेश चौहान, निर्मल सूरा तिलकराज बाबुलाल मित्तल सन्तोष चौधरी ,रमन गुलाटी,मदन गोपाल एवम समस्त आयोजन समिति उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन महावीर  सिंह दायमा के  द्वारा किया गया

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................