चोरियों का सिलसिला जारी व्यापारियों ने सौंपा पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन
राजगढ़ (अलवर)
राजगढ़ कस्बे में बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं को लेकर राजगढ़ व्यापार महासंघ का प्रतिनिधि मण्डल पुलिस उपाधीक्षक मनीषा मीना से मिला तथा उन्हें ज्ञापन सौंपकर चोरो को पकड़कर चोरियों के खुलासे की मांग की है। राजगढ़ व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक बजाज ने बताया कि व्यापार महासंघ का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस उपाधीक्षक मनीषा मीना से मिला तथा उन्हें बताया कि विगत दो माह में करीब 20 अधिक चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की निष्क्रियता से एक भी चोरी की वारदात में अपराधियों को नही पकड़ा जा सका है। जिसके कारण चोरी की घटनाएं निरन्तर जारी है तथा चोरो के हौसले बुलंद है। प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस उपाधीक्षक मनीषा मीना से सात दिवस के अंदर इन वारदातों का पुलिस प्रशासन द्वारा खुलासा करके अपराधियो को पकड़े जाने की मांग की है। मांग पूरी नही होने पर व्यापार महासंघ को मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा व राजगढ़ बाजार बंद का निर्णय लेना पड़ेगा। इस मौके पर राजगढ़ व्यापार महासंघ के व्यापारी मौजूद रहे।
- अनिल गुप्ता