बाघोली,पापडा, पचलगी में जीण माता भक्तों के पद यात्रा के जत्थों का हुआ जगह-जगह स्वागत
बाघोली /राकेश सैनी
बाघोली गांव के भक्तों के मोहल्ले में से बत्तीसी संघ जीण माता का जत्था शनिवार को डफ झालर के साथ डंके की चोट रवाना हुआ। जीण माता की नाचते गाते भगत गांव के मुख्य बाजार होते हुए पथवारी माता के मंदिर पर पहुंचे। पथवारी माता के मंदिर पर मेला भरा। गांव से आए श्रद्धालुओं ने माता की दर्शन कर मन्नत मांगी। वहीं पर डफ झालर पर भक्तों द्वारा जीण माता के भजन किए गए। निशान लेकर पदयात्रा में जाने वाले जीण भक्तों को सरपंच जतन किशोर सैनी व पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी ने निशान दिखाकर जत्थे को रवाना किया। दोपहर 12:00 बजे डफ झालर के साथ रवाना होकर पापड़ा में पथवारी माता के मंदिर पहुंचा। रास्ते में जगह-जगह पदयात्रा भक्तों का स्वागत किया। पापडा से चलकर पचलंगी में अशोक दास स्वामी, रोहिताश सैनी ,नेतराम सैनी, मदनलाल भावरिया आदि ने पदयात्रा जाति का स्वागत किया। पचलंगी से चलकर गुहाला, चौकड़ी, खंडेला मोड पर पहुंचेगा। रात्रि विश्राम वहीं पर होगा। जीण माता का बत्तीसी संग सभी जगह से एकत्रित होगा। दूसरे दिन खंडेला मोड से चलकर खंडेला होते हुए गोरिया नदी सर में पहुंचेगा। तीसरे दिन सुबह माता के मंदिर में पहुंचकर माता के दर्शन करेंगे। पैदल यात्रा जत्था का दीपेंद्र सिंह इंद्रपुरा, लाल सिंह, देवी सिंह आदि ने भी भक्तों को माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान छगनलाल भगत, राकेश भगत, फूलचंद भगत, पूर्व सरपंच भगवान सिंह, पप्पू राम भगत, रामेश्वर बायल, जयसिंह, पूरणमल, बद्रीराम, शंकर लाल सैनी आदि मौजूद थे।