कारोई विद्यालय के विधार्थियों को मिली नए क्लास रूम्स की सौगात

May 3, 2023 - 17:08
 0
कारोई विद्यालय के विधार्थियों को मिली नए क्लास रूम्स की सौगात

गुरला (भीलवाडा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कारोई में भीलवाड़ा लेडीज सर्किल एवं भीलवाड़ा राउंड टेबल द्वारा विद्यार्थियों के लिए बनवाये गए 2 क्लास रूम्स का उद्धघाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोटा राउंड टेबल के परियोजना संयोजक धर्मवीर पांडेय एवं सुदीप गलुण्डिया रहे। BRT370 एवं BLC198 ने दिसंबर 2022 में स्कूल में 2 नए क्लास रूम्स बनवाने की घोषणा की थी एवं विद्यालय सत्र पूर्ण होने से पहले क्लास रूम्स का निर्माण करवा के विधार्थियो को नई सौगात दी। BLC198 अध्यक्ष पलक मानसिंग का एवं BRT370 अध्यक्ष कविश नाहर ने बताया की इस प्रकार की परियोजनाएं बच्चों को स्कूल से जुड़ने एवं शिक्षित होने के लिए प्रेरणा देती हे।कार्यक्रम में कारोई सरपंच  भगवती लाल टेलर, उपसरपंच  प्रकाश चंद्र कुमावत, इकाई अध्यक्ष उमाशंकर तिवाड़ी, वार्डपंच रामसहाय सोमानी, मदनलाल पटेल, प्रह्लाद दाधीच, बालकिशन जोशी, शंकरलाल कुमावत, बालीदेवी कुमावत, चांदमल बैरवा, वीरेंद्र सिंह चुण्डावत, उनकारीदेवी, रतन सुथार, छाउदेवी, लालीदेवी एवं प्रधानाचार्य सुन्दर सिंह चुण्डावत, रामप्रताप सोमानी,  प्रधाना अध्यापक कमलेश कुमार शर्मा, प्रधाना अध्यापिका मंजू  पुरोहित, प्रतिभा उपाध्याय, अरुणा जिंगल, सुमित्रा वैष्णव, पहलाद छिपा, दिलीप टेलर, प्यार चंद कुमावत, बिहारी लाल तेली, शिव लाल कुमावत, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................