कोराना के बीच लावारिस वृद्ध महिला को भेजा अपना घर भरतपुर

Apr 18, 2021 - 21:03
 0
कोराना के बीच लावारिस वृद्ध महिला को भेजा अपना घर भरतपुर

महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी)  एक तरफ पूरे देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर खतरनाक रूप ले रही है वही किसी भी आश्रय हीन असहाय लावारिस बीमार लोगों की सेवा में पीड़ित सेवा ही ईश्वर सेवा के उद्देश्य के लेकर क्षेत्र में कार्यरत अपना घर सेवा समिति महुआ द्वारा रविवार को एक लावारिस बुजुर्ग महिला को समलेटी सरपंच श्रीमती रचना मीणा की सूचना पर महुआ पुलिस थाने के माध्यम से मां माधुरी ब्रज वारिस सेवा सदन  अपना घर भरतपुर भिजवाया  
अपना घर सेवा समिति महुआ के  मीडिया प्रभारी  अवधेश अवस्थी ने बताया कि जहां पूरे देश सहित प्रदेश में कोरोना महामारी की खतरनाक दूसरी लहर के चलते लोग अपने घरों में रहकर इस महामारी से बचने का सहारा ले रहे हैं वही मानव सेवा ही ईश्वर सेवा के उद्देश्य को लेकर कार्यरत अपना घर सेवा समिति महुआ के मीडिया प्रभारी गौपुत्र अवधेश अवस्थी को समलेटी सरपंच श्रीमती रचना देवी मीणा के पति दिनेश मीणा प्रिंसिपल द्वारा सूचना दी गई एक असहाय लावारिस बुजुर्ग महिला मिली है उनकी सूचना पर महुआ थाने के ड्यूटी अधिकारी योगराज सिंह के साथ महिला  को महुआ थाने लाकर लावारिस  बुजुर्ग महिला  की सूचना अपना घर भरतपुर दी जिस पर अपना घर भरतपुर द्वारा कोरोना की परवाह न करते हुए  महिला सेवा साथी के साथ एंबुलेंस महुआ भिजवाई जिस के द्वारा लावारिस बुजुर्ग महिला को महिला सेवा साथी के साथ एंबुलेंस द्वारा अपना घर भरतपुर भिजवाया गया
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष हरि सिंह मीणा अध्यक्ष अशोक जैन सचिव नेमीचंद चंद सिंघल कोषाध्यक्ष प्रेम चंद गोयल मीडिया प्रभारी अवधेश अवस्थी वेद प्रकाश गोयल राजेंद्र गोयका  ड्यूटी अधिकारी योगराज सिंह दशरथ सिंह सहित अनेक पुलिसकर्मी मौजूद रहे 
 गौरतलब है कि  कोरोना के दौरान भी अपनी जान की परवाह न करते हुए अपना घर सेवा समिति महुआ के कार्यकर्ताओं द्वारा दर्जनों लावारिस महिला पुरुष प्रभु जनों को अपना घर सेवा समिति महुआ के माध्यम से अपना घर सेवा आश्रम भरतपुर हिण्डौन बस्सी  भिजवा चुके हैं

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................