रेलवे अंडरपास का किया निर्माण, पांच घंटे का लेना पडा मेगा ब्लाॅक

Jun 13, 2020 - 03:18
 0
रेलवे अंडरपास का किया निर्माण, पांच घंटे का लेना पडा मेगा ब्लाॅक

बयाना भरतपुर

बयाना 12 जून। बयाना हिण्डौन रेलमार्ग पर शुक्रवार को कस्बे की जाटव बस्ती के पास रेलवे की ओर से अंडरपास मार्ग का निर्माण किया गया। रेलवे ट्रैक के नीचे से खुदाई कर अंडरपास मार्ग बनाने के लिए सुबह 7 बजे ही रेलवे के कई उच्चाधिकारी भारी दलबल व मशीनरीयों के साथ मौके पर पहुंचे और रेलवे सुरक्षा व सतर्कता नियमों का विशेष ध्यान रखते हुए सावधानी पूर्वक ढंग से अंडरपास निर्माण का कार्य शुरू कराया जा सका। जिसके लिए इस रेलवे ट्रैक पर बयाना से हिण्डौन के बीच पांच घंटे का मेगाब्लाॅक लेकर इस दौरान रेलवे यातायात बंद रखा गया। अंडरपास निर्माण के दौरान रेलवे के उपमुख्य अभियंता एमएल रावत, डिविजनल अभियंता सुनील प्रजापत, अधिशाषी अभियंता दिग्विजयसिंह, अति.मंडल अभियंता हिमांशु तिवारी, वरिष्ठ खंड अभियंता मलखानसिंह मीणा, दूरसंचार व सिग्नल विभाग के अभियंता विवेक जैन आदि रेलवे कर्मीयों व श्रमिकों के लवाजमें के साथ मौजूद रहे और विशेष सतर्कता व सावधानी रखते हुए इस कार्य को अंजाम दिया गया। अंडरपास निर्माणा कार्य को निर्धारित समय में सफलता पूर्वक पूरा करने के लिए तीन हैवी ड्यूटी क्रेन मशीनें, दो पोकलेन मशीनें व करीब 150 मजदूर तैनात रहे। इस दौरान वहां तमाशबीन लोगों की भी भीड जमा हो गई। जिसे हटाने के लिए रेलवे पुलिस के लोगों को मशक्कत करनी पडी। मौके पर मौजूद रेलवे ठेकेदार राहुल बंसल ने बताया कि बयाना हिण्डौन रोड पर बयाना की जाटव बस्ती व डुमरिया रेलवे फाटक के पास दो अलग अलग अंडरपास बनाए गए है। जिन पर करीब पांच करोड रूप्ए व्यय होगा। जबकि रेलवे अधिकारीयों की माने तो इन दोनों कार्यों पर लगभग 3 करोड रूप्ए व्यय होने का अनुमान है। रेलवे अधिकारीयों ने बताया कि पैदल व हल्के वाहन चालकों व ग्रामीणों को आवागमन की आसान सुविधा के लिए बयाना की जाटव बस्ती के पास व डुमरिया के पास दो अंडरपास मार्गों का निर्माण कराया गया है। अभी इनकी टनल भी बनाई जाऐंगी। यह कार्य पूरा होने में करीब एक माह का समय लग सकता है। 

बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow