उपनिदेशक टेलर ने इन्दिरा रसोई का किया निरीक्षण भोजन की गुणवत्ता की जांच कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

May 30, 2021 - 03:54
 0
उपनिदेशक टेलर ने इन्दिरा रसोई का किया निरीक्षण भोजन की गुणवत्ता की जांच कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

मकराना (नागौर, राजस्थास्थान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान इंदिरा रसोई के माध्यम से जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन कराया जा रहा है। इस व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए शनिवार को उप निदेशक क्षेत्रीय स्थानीय निकाय विभाग, नगर परिषद आयुक्त नागौर व मकराना सहित अन्य अधिकारी विभिन्न इंदिरा रसोइयों पर पहुंचे। इस दौरान लाभार्थियों ने निशुल्क गुणवत्तापूर्ण भोजन व्यवस्था की सराहना की। उप निदेशक अनुपमा टेलर नगर परिषद कार्यालय पहुंची जहां पर नगर परिषद आयुक्त, उप सभापति अब्दुल सलाम भाटी सहित स्थानीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से इन्दिरा रसोई के बारे में जानकारी ली। उसके बाद सबसे पहले नगर परिषद के पास स्थित इंदिरा रसोई पहुंची जहां साफ सफाई, खाने की गुणवत्ता जांच के बाद खाना खाने के लिए आए लाभार्थियों की जानकारी लेते हुए दोहरी प्रविष्टियों पर काफी नाराज होते हुए अनियमितता पर जमकर नाराजगी जताई। इसके बाद घाटी चौराहा स्थित रसोई पहुंच कर रिकॉर्ड की जांच की।
 बाद बाई पास तिराहा के पास संचालित रसोई पहुंच कर रिकॉर्ड की जांच कर भोजन व्यवस्था की सराहना की और भोजन भी किया। टेलर ने जानकारी देते हुए बताया कि मकराना नगर परिषद क्षेत्र में तीन स्थानों पर इन्दिरा रसोइ संचालित है जिनका औचक निरीक्षण किया गया है। सरकार की योजना हैं कोई भी भूखा नहीं सोए के तहत महामारी के इस दौर में राज्य सरकार इन रसोइयों पर निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा रही हैं। इस दौरान नागौर नगर परिषद आयुक्त श्रवणराम व मकराना नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई ने भोजन के लिए आए लाभार्थियों से भोजन की गुणवत्ता, साफ सफाई सहित अन्य जानकारी ली। घाटी चौराहे पर भोजन करने आए लाभार्थियों ने समय बढ़ाने का आग्रह किया जिसपर मकराना आयुक्त विश्नोई ने कहा की आज से भोजन का समय बढ़ा दिया गया है। उप निरीक्षक टेलर ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए मकराना में ऑक्सीजन प्लांट की लोकेशन सहित तकनीकी के बारे में भी निरीक्षण किया गया है। इस दौरान इनके साथ नागौर नगर परिषद आयुक्त श्रवण राम, मकराना नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई, मकराना इंदिरा रसोई प्रभारी श्रवण कुमार लीलड, नगर परिषद कार्यालय सहायक अशफाक अहमद, स्वास्थ्य निरीक्षक देवेन्द्र सिंह राठौड़, गोविन्द स्वामी सहित नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी साथ रहे।

  • रिपोर्ट:- मोहम्मद शहजाद

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................