असहाय विधवा को दी आर्थिक सहायता

Jun 30, 2020 - 00:50
 0
असहाय विधवा को दी आर्थिक सहायता

बयाना भरतपुर

बयाना 29 जून। बयाना उपखंड के गांव नगला पुरोहित निवासी एक असहाय व विधवा महिला को सोमवार को भरतपुर के लुपिन फाउंडेशन की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की गई। फाउंडेशन की ओर से  दी गई 15 हजार रूप्ए की आर्थिक सहायता का यह चैक उपखंड अधिकारी सुनील आर्य ने पीडित महिला रामश्री जाटव को सौंपते हुए उन्हें सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत भी शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। इस दौरान फाउंडेशन के कोर्डीनेटर जेपी यादव भी मौजूद रहे। जिन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उन्होंने मीडिया में आई खबरों से इस महिला की दर्दभरी दास्तान की जानकारी मिली तो फाउंडेशन के अधिकारीयों ने सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था। ज्ञात रहे इस महिला के पति की चार माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितीयों में मौत हो जाने के बावजूद अभी तक उसे ना तो कोई न्याय मिल सका है ना ही किसी भी सरकारी योजना का लाभ व पेंशन लाभ मिल सका है। इस महिला के तीन छोटे छोटे बच्चे भी है।

बयाना संवाददाता राजीव झालानी

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow