लोककवि मोहन मण्डेला स्मृति सम्मान-2020 डीडवाना के डाॅ.गजादान चारण को

Jun 23, 2021 - 19:50
 0
लोककवि मोहन मण्डेला स्मृति सम्मान-2020  डीडवाना के डाॅ.गजादान चारण को

राजस्थान / बृजेश शर्मा

 साहित्य सृजन कला संगम के संस्थापक और राजस्थानी भाषा के स्थापित कवि की स्मृति में दिया जाने वाला प्रतिष्ठित सम्मान- "लोक कवि मोहन मण्डेला स्मृति लोक साहित्य सम्मान-2020"  इस वर्ष राजस्थानी भाषा के  ख्याति प्राप्त कवि एवं साहित्यकार डाॅ. गजादान चारण 'शक्तिसुत' -डीडवाना कोे दिया जाना सुनिश्चित किया है।

साहित्य के क्षेत्र प्रतिष्ठित इस सम्मान को पाने वाले अब तक के साहित्यकारों में श्री गजानन वर्मा-श्रीरतनगढ़, श्री कल्याण सिंह राजावत-जयपुर श्री दुर्गादान सिंह गौड़-झालावाड़, श्री माधव दरक-केलवाड़ा, रघुराज सिंह हाड़ा-झालावाड़, भंवरजी भंवर-जयपुर, भागीरथ सिंह भाग्य-बगड़, अरूणकांत साॅंचीहर-कांकरोली, पं विश्वेश्वर शर्मा-मुंबई, मुकुटमणिराज-कोटा, गिरीश विद्रोही-श्रीनाथद्वारा, डाॅ. खटका राजस्थानी-बिजयनगर, श्री नागराज शर्मा-पिलानी, श्री बिहारीशरण पारीक-जयपुर,श्री नाथूलाल ‘निडर’-अंता,  श्री हंसराज चैधरी-रावतभाटा, श्री ताऊ शेखावाटी-सवाईमाधोपुर, श्री आईदान सिंह भाटी-जोधपुर, श्री उपेन्द्र अणु-ऋषभदेव प्रमुख है।

इस पुरस्कार के अन्तर्गत नकद राशि के अलावा शाॅल, साफा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किये जाने की परम्परा रही है। प्रति वर्ष यह सम्मान  लोककवि श्री मोहन मण्डेला स्मृति अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के अंतर्गत दिया जाता है। इस वर्ष कोरोना महामारी एवं चुनावी आचार संहिता के मद्देनजर आयोजन की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिल पाने से लोककवि श्री मण्डेला की पुण्यतिथि 29 नवंबर 20 पर नहीं दिया जा सका था। 22 जून को लोककवि की 88वीं जन्मजयंती के मौके पर आयोजित वर्चुअल संगोष्ठी में  लोककवि को भावभीनी श्रद्धांजलि उपरांत सन् 2020 का सम्मान श्री गजादान चारण को देना सुनिश्चित किया गया। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर समारोह आयोजित कर उक्त सम्मान दिया जाएगा जिसकी तिथि यथा समय सूचित कर दी जाएगी। इस महती आयोजन में देश एवं राज्य के चुनिन्दा एवं ख्याति प्राप्त  कवि भाग लेते रहे है। संस्था के अध्यक्ष श्री जयदेव जोशी ने बताया कि इस वर्ष विपरीत स्थितियों को देखते हुए यह कार्यक्रम प्रशासनिक गाइड लाइन के अनुसार ही किया जाएगा। कार्यक्रम के स्थान एवं नई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................