गरीब बेवा की बच्ची की शादी में भात भरने पहुंचे पूर्व प्रधान नसरू खान

Jul 19, 2021 - 21:02
 0
गरीब बेवा की बच्ची की शादी में भात भरने पहुंचे पूर्व प्रधान नसरू खान

रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ अमित भारद्वाज) हर मां के लिए अपने बच्चों की शादी में भाती बहुत महत्वपूर्ण होते हैं लेकिन जिसके भात भरने के लिए कोई है ही नहीं तो सोचिये उस मां पर क्या गुजरती होगी। ऐसा ही हुआ अलवर ग्रामीण के गाँव टोडियार में। एक मियाँ कौम की बेवा (विधवा) औरत जिसकी बच्ची की शादी थी।गरीबी में ऐसे तैसे कर कर शादी का तो इंतजाम तो हो गया लेकिन बच्ची की शादी में भात की रस्म कौन अदा करे बस इसी फिक्र में ये मां आंखों में आँसूं लिये किसी को निहार रही थी जो भाती बनकर उसकी बेटियों की शादी की शोभा बढ़ा दे।
अंजुमन शिक्षा विकास समिति के अध्यक्ष  रामगढ़ पूर्व प्रधान नसरू खाँ को किसी तरह इस बात की भनक लग गई कि कोई विधवा अपनी बच्चियों की शादी में कोई भाती ना होने के दर्द से तड़फ रही है तो आपने उस बेवा को सन्देश भिजवा दिया कि आप अपने जिम्मेदार साथियों के साथ उस विधवा बहन के भाई बनकर भात की रस्म को अदा करेंगें। पूर्व प्रधान नसरू खाँ जिनकी शुरू से आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए शासन और प्रशासन से लड़ने और गरीब मजलूम लोगों की मदद करने की आदत है आप दिनाँक 17/07/2021को अपने साथी, इशाक सरपंच, गुरुबख्श सरपंच, रहमू सरपंच, कल्लू खान सरपंच, रामखिलाड़ी सरपंच, डॉ.इस्लाम खाँ, गौरी खाँ, नसरू नंगली मेघा  आदि साथियों के साथ एक बिलखती बहन के भाती बनकर उसके आँसूं पोंछे और अंजुमन शिक्षा विकास समिति रामगढ़ की और से 21000 रु.नकद, फ्रिज, पंखा और जरूरी सामान भात में देकर एक असहाय का सहारा बनकर भाती ना होने का गम भुला दिया।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................