नगरपालिका प्रशासन की अनदेखी: कस्बे से बस स्टैंड जाने वाली मुख्य रास्ते पर सड़क में बना गहरा गड्ढा: हादसे का आदेश
पिछले साल ही कराया गया था रास्ते का दुरुस्ती करण, एक बार फिर उसी जगह बना गहरा गड्ढा
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) उपखंड मुख्यालय वैर के नया बस स्टैंड से कस्बे की ओर आने वाले मुख्य मार्ग की सड़क में गहरा गड्ढा होने से गंभीर हादसे की आशंका बनी हुई है। नया बस स्टैंड से क़िला की तरफ से मैन मार्केट की तरफ आने वाले मुख्य मार्ग की सड़क का निर्माण तत्कालीन नगरपालिका अध्यक्ष मंन्जू सैनी के कार्यकाल में चार करोड़ रुपए से बनने वाली सड़कों के साथ कराया गया था। गत वर्ष भी इसी सड़क पर गहरा गड्ढा होने के कारण नगरपालिका प्रशासन ने करीब एक लाख रुपए की लागत से मरम्मत कार्य कराया गया लेकिन पुनः उसी स्थान पर गहरा गड्ढा होने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
आपको बता दें कि यह रोड मैन रोड होने के साथ ही पैदल आने जाने वाले, विद्यालयों में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों का भी इस मार्ग से निकलना रहता है दुपहिया-चौपहिया के वाहन ट्रक, बस ,जीप, स्कूल वाहिनी इत्यादि निकलते रहते हैं। नगरपालिका प्रशासन ने सिर्फ मिट्टी गड्डे में भर कर बन्द कर दिया है बारिश का मौसम होने के कारण मिट्टी फिर से बैठ जाने के कारण गड्ढा फिर हो सकता है । बार बार नगरपालिका प्रशासन को अवगत कराने पर भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।