बीती रात चार लोगों ने एक मकान मे घुसकर बुर्जुग दंपत्ति से जोरदार मारपीट की

राजसमंद /रंजिता सुथार
आमेट थानाक्षैत्र के सरदारगढ रोड पर भगवानपुरा मे बीती रात चार लोगों ने एक मकान मे घुसकर बुजुर्ग दंपति से जोरदार मारपीट की और हथियारों की नोक पर लाखों के सोने चांदी के पहने हुए जेवरात लूट लिये। इस दौरान मकान मे मौजूद बुजुर्ग के दत्तक पुत्र को कमरे मे बंद कर दिया गया।आज पीडित ने अपने पुत्र के साथ आमेट थाने पर पंहुचकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और पुलिस ने जांच शुरु की तो सीसीटीवी कैमरे मे चार संदिग्ध आरोपी नजर आये।
जबकि पीडिता का कहना है कि दो लोग हथियारों से लैस होकर लूट की नियत से आये थे। इसके बाद पुलिस ने भगवानपुरा पंहुचकर मौका मुआयना किया और टीम बनाकर सभी पहलूओं को ध्यान मे रखते हुए जांच शुरु कर दी है। वहीं सीसीटीवी फुटेज मे नजर आने वाले कुछ संदिग्धों को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार वारदात करने वाले कोई जानकार हो सकते है। जिन्हे यह पता था कि रात के वक्त बुजुर्ग दंपति घर मे अकेले है और वारदात की जा सकती है।






