क्षेत्र में दूसरे दिन भी कई गांवों में पहुंचा टिड्डीयो का दल, किसानो की बढ़ी चिंता

Jul 4, 2020 - 22:29
 0
क्षेत्र में दूसरे दिन भी कई गांवों में पहुंचा टिड्डीयो का दल, किसानो की बढ़ी चिंता
क्षेत्र में दूसरे दिन भी कई गांवों में पहुंचा टिड्डीयो का दल, किसानो की बढ़ी चिंता

राजगढ़,अलवर 
सकट क्षेत्र में शनिवार को दूसरे दिन भी कई गांवों में टिड्डीयो का दल पहुंच गया। और खेतों में खड़ी खरीफ की फसलों सहित पेड़ पौधों पर हमला कर उसे चट कर गया। टिड्डी दल के पहुंचने  से किसान चिंतित हो गए। और उन्हें भगाने के लिए घरों से थाली परात पीपे आदि बर्तन लेकर बजाते हुए खेतों में दौड़ पड़े। क्षेत्र के किसान सर्वेश मीणा  व कमलेश मीणा आदि ने बताया कि शनिवार को दोपहर के समय टिड्डियों का दल दौसा जिले के करनावर गांव से होकर क्षेत्र के गांव जोनेटा नाथलवाड़ा  होते हुए बिधोता गांव पहुंच गया। और बिधोता गांव से पहाड़ियों के रास्ते होते हुए। सरिस्का के जंगल की ओर उड गया । कुछ समय के लिए टिड्डी दल बिधोता व जोनेटा गांव में खेतों में बैठ गया। टिड्डी दल को देखकर किसान अपने खेतों में खड़ी फसल को बचाने के लिए अपने परिवार के सदस्यों के साथ दौड़ पड़े। और थाली पीपे व परात बजाकर टिड्डी दल  को भगाया। उसके बाद किसानों ने राहत की सांस ली। क्षेत्र मे टिड्डी दल के पहुंचने से चारों ओर चर्चा होती रही। और ग्रामीण एक दूसरे से जानकारी लेते रहे।

  • संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow