आज से दो दिन बंद रहेंगे बाजार, जीरो मोबिलिटी लागू

Aug 8, 2020 - 03:11
 0
आज से दो दिन बंद रहेंगे बाजार, जीरो मोबिलिटी लागू

बयाना भरतपुर

बयाना/रूपवास 07 अगस्त। बयाना व रूपवास कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्रों सहित भरतपुर जिले में कोरोना पाॅजिटिव के मामले बढते जाने और लोगों की ओर से भी कोरोना नियंत्रण के लिए लागू किए गए नियमों का उल्लंघन किए जाने के बाद बयाना व रूपवास सहित पूरे जिले में जिला प्रशासन की ओर से जीरो मोबिलिटी लागू की गई है। जिसके अनुसार शनिवार व रविवार को बयाना व रूपवास के सभी बाजार पूर्णतः बंद रहेंगे। यह नियम ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रभावी रहेगा। आदेश के अनुसार केवल दवाईयों व चिकित्सा सेवाओं सहित पैट्रोलपम्प, एलपीजी, आदि सेवाओं को बंद से छूट दी गई है। जबकि दूध व डेयरी संचालकों को दो घंटे सुबह व दो घंटे शाम को अपने प्रतिष्ठान खोलने की छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि हलवाईयों, खोमचे व चाट पकौडी वालों सहित फल सब्जी वालों पर भी जीरो मोबिलिटी व बंद का आदेश प्रभावी रहेगा और इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही की जाएगी। नए आदेश के अनुसार बाजार खोलने का समय भी कम कर सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक कर दिया गया हैै। पूर्व में सुबह 9 बजे से 7 बजे तक खोलने की छूट थी।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow