दो दिवसीय माहेश्वरी समाज का जीवनसाथी चयन हेतु राष्ट्रीय निशुल्क परिचय सम्मेलन का शुभारंभ

समाज में बदली परिस्थितियों से परिचय सम्मेलन की महती आवश्यकता - आरपी सोनी

Dec 26, 2021 - 14:30
 0
दो दिवसीय माहेश्वरी समाज का जीवनसाथी चयन हेतु राष्ट्रीय निशुल्क परिचय सम्मेलन का शुभारंभ

विशेष वर्ग के युवक-युवतियों ने दिया अपना परिचय, समारोह में लगाई गई स्क्रीन पर युवक-युवतियों की बायोडाटा भी दिखाए गए

भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा)  भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के द्वारा एवं दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के तत्वाधान दो दिवसीय राष्ट्रीय निशुल्क युवक युवती परिचय सम्मेलन का शुभारंभ आज महेश शिक्षा सदन में हुआ परिचय सम्मेलन का  शुभारंभ दीप प्रज्वलन  कैलाश कोठारी, एस एन मोदानी, ममता मोदानी राधेश्याम  सोमानी राधेश्याम चेचानी प्रहलाद लड्ढा ,ओम नाराणीवाल, दीनदयाल मारू, देवेंद्र सोमानी, सत्येंद्र बीरला, अनिला अजमेरा ,सीमा कोगटा अशोक बाहेती  ने विधिवत किया प्रथम सत्र का संचालन जगदीश कोगटा ने किया उसके बाद युवक-युवतियों का विशेष वर्ग का परिचय स्टेज पर आकर दिया गया जिसमें सभी युवक-युवतियों ने अपना विस्तृत परिचय दिया
प्रचार प्रसार प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि उद्बोधन सत्र में पूर्व सभापति अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा रामपाल सोनी, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन राजकुमार कालिया ,सांसद सुभाष बहेडिया , शंकर बाहेती उपाध्यक्ष पुष्कर सेवा सदन , प्रदेश अध्यक्ष कैलाश चंद्र कोठारी के मुख्य अतिथि में किया गया इस अवसर पर भीलवाड़ा की सेलिब्रिटी मास्टर शेफ  तरुणा बिरला का शाल उड़ाकर सम्मान किया गया इस अवसर पर रामपाल सोनी ने कहा कि समाज में बदली परिस्थितियों से परिचय सम्मेलन की महती आवश्यकता हो गई है महासभा द्वारा चलाई जा रही एवं विभिन् ट्रस्टों द्वारा योजनाओं का लाभ समाज के निचले स्तर तक ज्यादा से ज्यादा समाज बंधुओं को मिले उद्बोधन समारोह में सांसद सुभाष बहेडिया ने समाज के मंच पर परिचय सम्मेलन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन हर वर्ष होने चाहिए युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कालिया ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि 35 से 40 वर्ष के युवक व युवतियों से मेरा विशेष आग्रह है कि एक दूसरे को आपस में समझ कर जीवन साथी का अच्छा चयन करें इसे सतत प्रक्रिया में जारी रखा जाए प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी ने कहा कि परिचय सम्मेलन को स्थाई प्रकल्प बनाते हुए  हर वर्ष दिसंबर माह में आयोजित किया जाएगा इंदौर की तर्ज पर भीलवाड़ा में भी मेगा हाईटेक परिचय सम्मेलन का विशाल आयोजन किया जाएगा
 विशेष वर्ग में विधवा ,विधुर ,तलाकशुदा परित्यक्ता एवं विकलांग के  110 युवक-युवतियों ने देश भर के 6 राज्यों जिसमें राजस्थान ,मध्य प्रदेश, कर्नाटक ,महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश से परिचय सम्मेलन में अपने अभिभावकों के साथ शिरकत की द्वितीय सत्र का संचालन एवं परिचय सम्मेलन का प्रगति विवरण सभा मंत्री देवेंद्र सोमानी ने पढ़ा, दो दिवसीय परिचय सम्मेलन में 200 युवक-युवतियों की प्रविष्टियां 26 दिसंबर को सामान्य वर्ग में प्राप्त हुई है, दो दिवसीय परिचय सम्मेलन में  विभिन्न कोर्सेज के 156 प्रोफेशनल युवक-युवतियों ने एक ही मंच पर जीवन साथी चयन करने में रुचि दिखाई

  • सामान्य वर्ग जीवनसाथी चयन परिचय सम्मेलन होगा आज

राष्ट्रीय निशुल्क माहेश्वरी समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन का सामान्य वर्ग  के लिए जीवनसाथी चयन हेतु परिचय सम्मेलन महेश छात्रावास में 26 दिसंबर रविवार को आयोजित होगा जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से युवक-युवतियों का आना शुरू हो गया है जिन्हें महेश छात्रावास में ही ठहराया जा रहा है उनकी सभी व्यवस्था है भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा द्वारा निशुल्क की गई है

  • जीवन साथी चयन ई परिचय पत्रिका एवं ई न्यूज़पेपर का विमोचन आज होगा

परिचय सम्मेलन में विशेष वर्ग व सामान्य वर्ग के जीवनसाथी चयन के बायोडाटा द्वारा तैयार की गई ई- परिचय पत्रिका एवं ई-न्यूज़पेपर का विमोचन 26 दिसंबर को अतिथियों द्वारा किया जाएगा परिचय सम्मेलन में विशेष वर्ग में आज शाम 2:00 से 6:00 बजे तक संबंध में सत्र आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न राज्यों से आए युवक युवतियों ने आपस में जीवनसाथी चयन के लिए आपस में चर्चा की इस दौरान उनके अभिभावक भी साथ में उपस्थित थे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है