शहीद स्मारक पोसाना में महाराज सुरजमल को याद किया
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
शहीद स्मारक पोसाना में बुधवार को महाराज सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया गया। इस दौरान सुबेदार नन्देवसिंह,अंकेश पोसाना,ताराचंद ढेवा,पवन चौधरी,सचिन झुंझुनूं,सचिन जाखड़,अकित बागड़वा,अरविंद खरबास,अकित महला टीम वीर तेजा सेना,विद्याधर मेचू,जगन सिंह ने महाराज सूरजमल के चित्र में पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।