एयू बैंक की ओर से कम्बल वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ मयंक जोशीला) एयू बैंक की बहरोड़ शाखा ने जरूरत मंद लोगों के लिए कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया। लगभग 50-60 लोगों को बैंक की तरफ से कंबल वितरण किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका चेयरमैन सीताराम यादव ने एवं पार्षद संपत मेहता, सुनील चैहान, अनिल यादव एवं कैलाश योगी ने की।
कार्यक्रम में एयू बैंक के सीनियर वॉयस प्रेसिडेंट सुल्तान राम चैधरी के सानिध्य में क्लस्टर हैड सुरेंद्र कोडवानी, गोपेश एवं सत्यम, व ब्रांच से संजय यादव, नवीन शर्मा, आदित्य परमार, खुशवेंदर, रवि, पारुल, पवन, कृष्ण की मौजदगी में किया गया। बैंक से सत्याम ने बताया कि ये ऐसे आयोजन हम सुल्तान सर की अनुशंसा पर करते रहते हैं। इसी क्रम में हमने कोरोेना काल में भी जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री के पैकेट व स्कूलों में जरूरतमंद बच्चो को स्वेटर, बैग, नोटबुक भी उपलब्ध करवाए हैं।






