महेश नवमी पर्व पर 19 जून को विभिन्न आयोजन होंगे

भगवान महेश का अभिषेक, पौधारोपण, 56 भोग एवं चौराहे पर दीप जला रंगोली बनाकर मनाई जाएगी महेश नवमी

Jun 18, 2021 - 03:17
 0
महेश नवमी पर्व पर 19 जून को विभिन्न आयोजन होंगे

भीलवाड़ा (राजस्थान) श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान भीलवाड़ा शहर में हर वर्ष की भांति इस बार भी महेश नवमी कोरोना  प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सादगी पूर्ण मनाई जाएगी  सभा अध्यक्ष केदार जागेटिया एवं मंत्री अतुल राठी ने बताया कि महेश नवमी 19 जून शनिवार को प्रातः 5:00 बजे गोपाल द्वारा मंदिर में भगवान महेश का दुग्ध  अभिषेक कर शुभारंभ किया जाएगा प्रभारी छीतर मल बाहेती के नेतृत्व में समाजजन द्वारा भगवान शंकर का दुग्ध अभिषेक किया जाएगा नगर उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया श्रीनगर माहेश्वरी सभा एवं महेश्वरी प्रोफेशनल फोरम के तत्वाधान  प्रातः 7:30 L2c एनपीए कॉलेज के पास रिंग रोड पर सुक्ष्म पौधारोपण किया जाएगा प्रोफेशनल फॉरम के प्रदीप लाठी ने बताया कि इसके बाद भगवान महेश के माल्यार्पण कर  महाआरती की जाएगी जिसमें नगर सभा के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे

चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर में छप्पन भोग चढ़ाया जाएगा

ट्रस्ट संरक्षक रामेश्वर तोषनीवाल ने बताया कि श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट  चारभुजा बड़ा मंदिर में प्रातः 5:00 बजे दुग्ध अभिषेक किया जाएगा तत्पश्चात 10:15 बजे गुंबज पर ध्वजा लहराई जाएगी 12:15 बजे महाआरती की जाएगी एवं चारभुजा नाथ को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा हर वर्ष की भांति छप्पन भोग का आयोजन सत्यनारायण डाड की ओर से आयोजित होगा

साय कालीन बेला में शास्त्री नगर के पांच चौराहे दीपक से जगमगाएंगे

शास्त्री नगर माहेश्वरी सभा माहेश्वरी, महिला मंडल ,युवा संगठन के तत्वाधान शास्त्री नगर के 5 चौराहे पर साय 6:30 बजे द्वीप प्रज्वलित कर जगमगा उठेंगे क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष संजय जागेटिया ने बताया कि इंडियन बैंक चौराहा, सोलंकी टॉकीज माहेश्वरी भवन ,शास्त्री नगर, पुराना हाउसिंग बोर्ड सगस जी मंदिर एवं रामेश्वर सर्कल कुमुद -जमुना विहार चौराहे पर शास्त्री नगर महेश्वरी सभा के पदाधिकारियों द्वारा सैकड़ों दीपक जलाकर पांच चौराहों को साय कालीन वेला में दीपावली जैसे जगमगाएंगे महेश नवमी के दिन साय कालीन बेला में सभी माहेश्वरी परिवार अपने घरों के बाहर दीपक जलाकर रंगोली सजाकर भगवान महेश की आराधना करेंगे

आध्यात्मिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में  अंजू मेलाना, भागचंद सोमानी, मधु मोदी श्रेष्ठ 13 वर्चुअल प्रतियोगिताएं होगी

 18 जून से श्रीनगर माहेश्वरी सभा एवं नगर माहेश्वरी महिला संस्थान के तत्वाधान आज आयोजित की गई महिला मंडल अध्यक्ष भारती बाहेती ने बताया कि आध्यात्मिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय क्रमशः अंजू मेलाना ,भागचंद सोमानी ,मधु मोदी श्रेष्ठ रहे सांत्वना पुरस्कार ज्योति माहेश्वरी, सुनील पोरवाल, श्रुति मालू को दिया गया प्रतियोगिता प्रभारी चेतना जागेटिया राज राठी, स्नेह लता मेलाना ने बताया कि प्रतियोगिता में 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया आज 4 से 5 बजे तक आध्यात्मिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं ऑनलाइन खेली गई
प्रभारी दिनेश काबरा ने बताया कि 13 वर्चुअल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी जिसमें सभी 15 क्षेत्रीय सभाओं के समाज जन विभिन्न आयु वर्ग के भाग ले सकेंगे जिसमें भाग लेने वाले 20 जून को शाम 6:00 बजे तक अपना वीडियो बनाकर प्रभारियों को ब
भेज सकेंगे श्रेष्ठ रहे प्रतियोगियों को प्रथम द्वितीय तृतीय में सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे प्रभारी रीना डाड ने बताया कि 13 विभिन्न वर्चुअल प्रतियोगिताओं में हैंडराइटिंग शिव आराधना श्लोक 7 से 14 वर्ष के लिए, कुकिंग प्रतियोगिता 18 वर्ष से ऊपर, महिलाओं के लिए गायन प्रतियोगिता भगवान महेश पर 15 वर्ष से ऊपर के लिए, फैंसी ड्रेस शिव परिवार के पात्र प्रतियोगिता, रंगोली कार्ड लेपिंग ,स्लोगन ,वाद विवाद, भगवान महेश की सजावट एवं अभिषेक, डांस प्रतियोगिता माहेश्वरी थीम पर ससलाद सजाओ प्रतियोगिता महिलाओं के लिए ,बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट 14 से 18 वर्ष के लिए 13 प्रतियोगिताएं वर्चुअल आयोजित होगी जिसमें घर बैठे माहेश्वरी समाज के विभिन्न आयु वर्ग के प्रतियोगी भाग ले सकेंगे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................