वैर थाना प्रभारी ने मांगा भाजपा से टिकट, एसपी ने किया लाइन हाजिर

Sep 14, 2023 - 07:23
Sep 14, 2023 - 08:15
 0
वैर थाना प्रभारी ने मांगा भाजपा से टिकट, एसपी ने किया लाइन हाजिर

 वैर भरतपुर राजस्थान ( कौशलेंद्र प्रकाश दत्तात्रेय)

वैर, विधानसभा बसेड़ी (धौलपुर) से विधायक बनने का सपना देख कर भाजपा प्रत्याशी का आवेदन करना वैर (भरतपुर) थाना प्रभारी प्रेम भास्कर को महंगा पड़ा गया। जिसकी भनक लगते ही भरतपुर के जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने वैर थाना प्रभारी प्रेम भास्कर को लाइन हाजिर करके उनका मुख्यालय भरतपुर लाइन कर दिया। एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि वैर थाना प्रभारी प्रेम भास्कर ने सरकारी नौकरी करते हुए विधानसभा बसेड़ी (धौलपुर) से विधायक का चुनाव लड़ने का मन बनाते हुए भाजपा को बसेड़ी से संभावित उम्मीदवार के रूप में आवेदन किया और अपना बायोडाटा भी जमा कराया। जिस करण वैर थाना के प्रभारी प्रेम भास्कर को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोई भी सरकारी कर्मचारी पद पर रहते हुए राजनीतिक गतिविधियों में भी भाग नहीं ले सकता,जो सरकारी कर्मचारी भाग लेता है। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाती है। इधर थाना प्रभारी प्रेम भास्कर ने बताया की अगले साल मेरा सरकारी सेवा का कार्यकाल पूरा होने को जा रहा है और मैं स्वेच्छा से पुलिस महकमे के अधिकारियों को रिटायरमेंट लेने का आवेदन भी कर दिया है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow