मोंक्षधाम बना स्मूमिंग पुल, एक सप्ताह से भरा है बारिश का पानी, अंतिम संस्कार करने में आ रही है भारी परेशानी, प्रशासन मौन -सुने कौन
वैर। उपखंड मुख्यालय स्थित नगर पालिका क्षेत्र के बयाना गेट वैर में स्थित मोक्ष धाम में करीब एक सप्ताह से बारिश का पानी भरा हुआ है जिसके निकासी की सुविधा नहीं होने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को जब एक वृद्ध महिला की मौत हो गई तो उसका अंतिम संस्कार करने जाने पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बयाना गेट निवासी 65 वर्षीय परवो पत्नी रूप सिंह का निधन हो गया। जिसका अंतिम संस्कार करने के लिए बयाना गेट पर स्थित मोक्ष धाम में लेकर गए। जहां मोक्ष धाम में भरे हुए पानी को देखकर लोगों को जहां प्रशासन की लापरवाही नजर आई तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन को कोसने में भी कमी नहीं रखी। मोक्ष धाम में करीब दो-दो फीट पानी भरा हुआ था जिसमें होकर शव यात्रा को लेकर टीन शेड में पहुंचे वहीं ईंधन को भी ले जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ी। गौरतलब है की रानी वाला बांध का पानी गेट खुला होने से बहकर मोक्ष धाम में करीब एक सप्ताह से आ रहा है।जिसकी वजह से पानी भरा हुआ है। मोक्ष धाम के आगे स्टेट मेगा हाईवे 45 गुजर रहा है।जिसमे पानी निकासी के लगे कुलावे बंद पड़े है। जिससे पानी निकल नही पा रहा है। मोक्ष धाम में सड़क के लेवल तक पानी भरा हुआ है।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय