वाइब्रेंट ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में आईडीएफसी बैंक द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान
सुमेरपुर (पाली/राकेश लखेरा) वाइब्रेंट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन सुमेरपुर में आईडीएफसी बैंक के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा में स्वच्छता की प्रति जागरूक करने के लिए बैंक की तरफ से एक विशेष अभियान चलाया गया। आईडीएफसी बैंक सुमेरपुर के शाखा प्रबंधक गौरव यादव द्वारा छात्रों को स्वच्छ रहने व स्वच्छता की प्रक्रिया के बारे में विशेष जानकारी दी। प्रबंधक महोदय ने बताया कि किस प्रकार हम अपने जीवन में स्वच्छता को ला सकते हैं तथा स्वच्छता से होने वाली बीमारियां , हानिकारक तत्व तथा अन्य दुविधाओं के बारे में बताया तथा उससे सुरक्षित रहने का तरीका बताया। आईडीएफसी बैंक द्वारा छात्रों को स्वच्छता के लिए हाइजीनिक किट भी दिया गया जिससे वे स्वच्छ वातावरण में रह सके। बैंक प्रबंधक ने बैंकिंग कार्रवाई के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी कि किस प्रकार बैंक में वित्तीय लेनदेन का कार्य किया जाता है तथा आई डी एफ सी बैंक के बचत खाते पर सर्वोच्च उच्चतम मासिक ब्याज दर 7% तथा वरिष्ठ नागरिक सावधि जमा निकासी पर कोई कटौती नहीं की जानकारी प्रदान की गई जिसे जानना आधुनिक युग के छात्रों को अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष महावीर सिंह सिसोदिया एवं निदेशक डॉक्टर नारायण लाल बिश्नोई ने बैंकिंग कार्य को सरल एवं डिजिटल रूप में अपने जीवन में अपनाने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया कार्यक्रम में आईडीएफसी बैंक के अधिकारियो के साथ विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे