रामनवमी पर 162 कन्याओ के पाद प्रक्षालन कर की वैश्विक शांति की कामना

भीलवाड़ा ( राजकुमार गोयल) चैत्र नवरात्री के अंतिम दिवस रामनवमी के पावन पर्व पर श्री विश्वेश्वर महादेव मन्दिर विकास समिति एवं सुमंगल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान मे 162 कन्याओ का पूजन एवं सामूहिक भोज का आयोजन किया गया|
संस्थान से संस्थापक सदस्य शिव नुवाल ने बताया कि शहर की आर सी व्यास कॉलोनी के शिवाजी पार्क स्थित श्री विश्वेश्वर महादेव मन्दिर मे रामनवमी पर्व पर कन्या पूजन का भव्य आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत पंडित आशुतोष द्वारा मन्त्रोच्चरण के साथ माँ अम्बे जी की प्रतिमा क़ो चुनरी ओढ़ाने एवं दुर्गा स्वरुपा कन्याओ के पाद प्रक्षालन कर की गई |
तत्पश्चात मन्दिर समिति सदस्यो एवं उपस्थित श्रृद्धालुओं द्वारा सभी 162 कन्याओ के अंगूठे के तिलक एवं पूजा कर चुनरी ओढ़ाई गई साथ ही कन्याओ क़ो उपहार स्वरुप फल, स्टेशनरी एवं नकद राशि भेंटकर देवी स्वरूपा कन्याओ का आशीर्वाद प्राप्त किया |
संस्थान के सुरेंद्र कोठारी के सानिध्य मे एवं एबीआरएसएम सचिन प्रोफेसर एवं डॉक्टर कश्मीर भट्ट ने कन्या पूजन के साथ ही माँ अम्बे जी की सामूहिक आरती की गई तथा उपस्थित सभी श्रद्धालुओं द्वारा वैश्विक शांति एवं विश्व कल्याण की कामना करते हुए सभी के मंगलमय जीवन की कामना की गई | कन्या भोज से पूर्व शिवम् वैष्णव द्वारा भोजन मंत्र करवाया गया और महिला मण्डल द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी गई | आयोजन मे संस्थान के अमित काबरा द्वारा मेवाड़ के वीर वीरांगनाओ के इतिहास क़ो संकलित कर प्रदर्शनी लगाई गई जिसकी सभी ने सराहना की |
आयोजन मे सुमंगल सेवा संस्थान के संयोजक अमित काबरा, मोहित सिंह, नरेश ओझा, विजय लक्ष्मी दीपक समदानी, प्रवीण इनानी, विजय पटेल, शिवाजी उद्यान महिला हास्य मण्डल, जेके मित्तल, जगदीश सुवालका, प्रवीण अटवाल, संजय काबरा, बंशी लाल कुमावत, मनोज अग्रवाल, जय प्रकाश नथरानी, शशि अग्रवाल, दीपक बन्ना, अरविन्द अग्रवाल, सुशील नुवाल ,रामधन जी, प्रेरणा खारीवाल, लक्ष्मी नारायण मूंदडा, गोपाल, किशन, अधिवक्ता कीर्ति सोलंकी, मैना नोलखा, राजेश सोमानी, प्रकाश, अशोक पाठोदिया, सहित अनेक सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया गया |






