महाराजा सूरजमल की पुण्यतिथि मनाई : छात्रावास प्रबंधन समिति की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन

Dec 25, 2023 - 21:42
 0
महाराजा सूरजमल की पुण्यतिथि मनाई : छात्रावास प्रबंधन समिति की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन

कोटपूतली।(बिल्लूराम सैनी)

कोटपूतली के ग्राम रामसिंहपुरा रोड़ स्थित महाराजा सूरजमल जाट छात्रावास प्रांगण में सोमवार को राजस्थान जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील के मुख्य आतिथ्य एवं प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र दलाल की अध्यक्षता में महाराजा सूरजमल की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। साथ ही छात्रावास प्रबंधन समिति की वार्षिक बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें छात्रावास प्रबंधन समिति द्वारा आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया व आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा कर आगामी रूपरेखा बनाई गई। इस दौरान मुख्य अतिथि राजस्थान जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील का जिलाध्यक्ष एड. मनोज चौधरी, तहसील अध्यक्ष जसवंत मांठ, उपाध्यक्ष रोहिताश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष कैलाश जाखड़  समेत अन्य ने स्वागत किया।

मुख्य अतिथि राजाराम मील ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करते हुए समाज की एकता पर बल दिया। अध्यक्ष देवेंद्र दलाल ने छात्रावास में और बेहतरीन व्यवस्थायें बनाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान संरक्षक रामजीलाल जाखड, महामंत्री सुरेन्द्र चौधरी, कोषाध्यक्ष लीलाधर लम्बोरा, जगन चौधरी, सुरेश गिठाला, डॉ. महेन्द्र पलसानिया, आरती सिंह, राजपूताना कॉलेज के निदेशक महेंद्र चौधरी, हरिराम जाखड़, रोहिताश कपूरिया, हरिराम कपूरिया, महेश लम्बोरा, रमेश चौधरी, महासिंह खोजा, वीरसिंह हवलदार, नत्थू लम्बरदार, ओंकार सूबेदार, जयराम गिठाला, मूलचन्द सूबेदार, प्रकाश ओला, जगन फोगाट, देवीलाल जाखड़, ब्रह्मप्रकाश धनकड़, फूलसिंह जाखड़, राजेंद्र जाखड़, दुलीचंद, संदीप समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। वहीं विधायक हंसराज पटेल की ओर से श्रीमती राधा देवी पटेल, करण पटेल व माया पटेल ने महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर श्रद्धांजलि दी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................