आस्था और भक्ति का उमड़ा जनसैलाब, श्याम बाबा की निकली भव्य निशान यात्रा

ईत्र,पुष्प व अबीर की महक ने श्रद्वालुओ का मन मोहा

Mar 21, 2024 - 07:37
Mar 21, 2024 - 10:55
 0
आस्था और भक्ति का उमड़ा जनसैलाब, श्याम बाबा की निकली भव्य निशान यात्रा

वैर-भरतपुर...,श्री श्याम सखा मण्डल एवं श्याम बाबा प्रेमियों के द्वारा रामजन्म भूमि न्यास ट्रस्ट अयोध्या के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास महाराज के शिष्य एवं श्री वीर हनुमान आश्रम के महन्त अवधबिहारीदास महाराज के सानिंध्य में बुधवार को कस्वा हलैना के श्री वीर हनुमान आश्रम स्थित श्री श्याम बाबा मन्दिर पर द्वितीय फागोत्सव मनाया गया,जिसके तहत श्याम प्रेमियों ने भव्य निशान एवं श्याम बाबा की शोभायात्रा निकाली और श्याम बाबा का नगर भ्रमण कराया। यात्रा में स्थानीय एवं अन्य गांव के श्रद्वालु शामिल हुए,जिससे आस्था और भक्ति का जन सैलाब देखने को मिला। सभी भक्त श्याम बाबा एवं अन्य देवी-देवताओं के जयकारे लगाते,नाचते-कूदते और ईत्र,पुष्प,अबीर आदि की वर्षा कर एक-दूसरे के रंग-गुलाल लगाते चल रहे थे। ईत्र व पुष्प की महक ने लोगों का मन मोह लिया। जगह-जगह लोगों ने जलपान की व्यवस्था की और निशान यात्रा का भव्य स्वागत कर श्री श्याम बाबा की पूजा-अर्चना कर विश्वशान्ति, परिवार व मानव कल्याण की कामनाए की। ये यात्रा वीर हनुमान मन्दिर व श्याम बाबा मन्दिर से शुरू हुई,जो अग्रसेन मार्केट,अतिराम महल,गांधी सर्किल,लवानियां मार्केट, कटरा बाजार, पुराना व नया बडा बाजार आदि स्थान से होकर गुजरी। जिसके बाद आश्रम पर होली मिलन,महाआरती,भजन-गीत,प्रसादी वितरण आदि कार्यक्रम हुए। श्याम सखा सेवक ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि यात्रा में कस्वा हलैना, भुसावर, बेरी, छौंकरवाडा कलां, हन्तरा, लखनपुर, अरोदा, सरसैना, भरतपुर, नदबई, खेरलीगंज, महवा, हतीजर, वैर,बयाना, बांदीकुई, न्यामदपुर, मथुरा,आगरा,खेडीदेवी सिंह, ललिता मूडिया,उच्चैन,नगर,कुम्हेर आदि स्थानों के श्याम सखा मण्डल के पदाधिकारी व सेवक शामिल हुए और अनेक स्थान से पदयात्रा भी आई। जिन्होने मन्दिर पर निशान व गुलाब के फूल चढाए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow