समाजिक सुरक्षा पेंशनर्स 31 मई तक करवायें वार्षिक सत्यापन
भरतपुर, 15 मई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत सभी पात्र लाभार्थियों का वार्षिक सत्यापन 31 मई तक पूर्ण करवाया जाना है। सत्यापन के अभाव में पेंशनर्स के भुगतान को रोका जा सकता है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक मनोज शर्मा ने बताया कि पेंशनर्स के द्वारा प्रति वर्ष 31 दिसम्बर तक भौतिक सत्यापन करवाया जाता है लेकिन सत्यापन पूर्ण ना होने पर विभाग द्वारा सत्यापन तिथि बढाकर 31 मई 2024 की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1 लाख 69 हजार 335 पेंशनर है जिसमें 1 लाख 42 हजार 912 पेंशनर (84.40 प्रतिशत) ने ही वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाया है शेष 26 हजार 423 पेंशनर ने भौतिक सत्यापन नहीं करवाया है। उन्होने बताया कि वार्षिक सत्यापन के लिए लाभार्थी ई-मित्र पर जाकर अंगूठा लगाकर बॉयोमैट्रिक सत्यापन करायें। उन्होंने बताया कि फिंगर प्रिन्ट से बॉयोमैट्रिक सत्यापन ना होने पर उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी कार्यालय में मोबाइल ओटीपी से सत्यापन करवाया जा सकता है। लाभार्थी स्वयं भी मोबाइल फेस एप के माध्यम से वार्षिक सत्यापन करा सकते हैं।
---00---