अतिरिक्त कलक्टर शहर ने वन स्टांप सेन्टर का किया निरीक्षण
घरेलू हिंसा और महिला अत्याचार के विरूद्ध मददगार साबित हो रहे हैं वन स्टॉप सेंटर (सखी): श्वेता यादव
भरतपुर, 15 मई। अतिरिक्त कलक्टर शहर श्वेता यादव ने महिला अधिकारिता विभाग की ओर से जिला मुख्यालय पर जनाना अस्पताल परिसर में संचालित वन स्टॉप सेंटर (सखी) का बुधवार को निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विभाग केन्द्र पर पंजीकृत प्रकरणों की काउंसलिंग की प्रक्रिया में महिलाओं की सुरक्षा के लिए किए जा रहे नवाचार, घरेलू हिंसा के प्रकरणों की प्रगति और केन्द्र की ओर से दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिले में घरेलू हिंसा और महिला अत्याचार के प्रकरणों के निस्तारण में वन स्टॉप सेंटर की भूमिका की जानकारी लेते हुए केन्द्र प्रशासक योगिता शर्मा से फॉलोअप लिया। उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा और महिला अत्याचार के विरूद्ध वन स्टॉप सेंटर (सखी) मददगार साबित हो रहे हैं।
महिला अधिकारिता के उपनिदेशक राजेश कुमार ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से पीड़ित महिलाओं को चिकित्सा, विधिक, पुलिस, परामर्श एवं आश्रय की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है जिसमें वर्ष 2023-24 में कुल 197 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें से सभी प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया है तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 24 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें से 20 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि महिलाओं की सहायता के लिए केन्द्र पर हेल्पलाइन नम्बर 05644-232555 पर 24 घंटे सेवा संचालित रहती है।
---00---