पुलिस कार्रवाई से नाराज़ व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) संयुक्त व्यापार महासंघ ने के मामले में स्थानीय पुलिस की कार्रवाई को लेकर असंतोष जताते हुए एसपी मनीष कुमार से मुलाकात की। महासंघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें थानाधिकारी की कार्यशैली को असंतोषजनक बताते हुए उनके स्थानांतरण की मांग की। एसपी के समक्ष अपनी बात रखते हुए महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि गत दिनों आनंद नगर कॉलोनी में हुई तकरीबन पंद्रह से सत्रह लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने न केवल बेहद कम बरामदगी दिखाई है बल्कि सह-अभियुक्तो पर भी कोई कार्रवाई नहीं की। इसके अलावा थाने में आने वाले मामलों में लीपापोती कर आम जनता व फरियादियों को परेशान किया जा रहा है। महासंघ ने एसपी से चोरी के मामलों में उचित एवं न्यायपूर्ण कार्यवाही की मांग के साथ ही थानाधिकारी के स्थानांतरण की भी मांग की। महासंघ ने के अध्यक्ष ने बताया कि यदि उचित कार्यवाही नहीं की गई तो थानाधिकारी के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही बाजार को अनिश्चितकाल के लिए बंद रखा जाएगा। संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा के नेतृत्व में गए प्रतिनिधि मंडल में महासंघ के महासचिव नामदेव रामानी, अशोक महलवानी, सेवक लालवानी, टीकमदास मुरजानी, नवल लखानी, हरीश जयवानी, सुर्यदेव कटारा के साथ पीड़ित पक्ष के लोग भी साथ रहे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय