महुवा में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद के दौरान एसटी/एससी संगठनो ने रैली निकाल किया प्रदर्शन,प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Aug 21, 2024 - 22:15
 0
महुवा में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद के दौरान एसटी/एससी संगठनो ने रैली निकाल किया प्रदर्शन,प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

महुवा , दौसा (अवधेश अवस्थी)

 महुवा उपखंड क्षेत्र के एसटी/एससी समुदाय के सामाजिक संगठनो के सैकड़ोलोगो ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एसटी/एससी आरक्षण में कीमीलेयर लागू करने के विरोध में बुधवार को भारत बंद का पूर्णतया समर्थन करते हुये विरोध प्रदर्शन किया तथा अपने विरोध को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर को ज्ञापन सौंपा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को  एसटी/एससी संगठन के पदाधिकारियों ने अपने प्रस्तावित भारत बंद को लेकर दो दिन पूर्व ही महुआ थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी व प्रशासन को इस प्रकरण से अवगत कराते हुये पुलिस व व्यापारियों का  सहयोग प्रदान करने का निवेदन किया था जिसे लेकर थानाधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने अपने थाना इलाके में समस्त छोटे व बडे व्यापार मंडलो के व्यापारियो व अध्यक्षो को आमंत्रित कर उनसे इस प्रकरण में सुरक्षा व्यवस्था के मध्येनजर सुझाव मांगते हुये सहयोग अपेक्षित रखा जिसका क्षेत्र के समस्त व्यापारियो ने सम्मान रखते हुये स्वीकार किया और उसी के आधार पर देखा गया कि बुधवार को सम्पूर्ण  महुवा कस्बा पूर्णतया बंद रहा। फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से महुआथाना पुलिस के जवान अतिरिक्त पुलिस जाब्ता पुलिस वाहन व मोटरसाईकिलो तथा पैदल गश्त करते हुये चप्पे चप्पे पर नजर बनाये हुये थें इस दौरान  महुवा क्षेत्र के एससी/एसटी संगठनो के लोगो द्वारा दोपहर  10:00 बजे से ही यहाँ जयपुर रोड स्थित मीन भगवान के मंदिरपर इकट्ठा होना शुरू हो गये तथा हजारो की सख्याँ में यहाँ से पूर्व विधायक  ओमप्रकाश हुड़ला, मुकुल भड़ाना, बनवारी सारा, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ हाथो में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की झंडियाँ लेते हुये व आगे हाथो में बडे बैनर व झंडियो को लेते हुये लाऊडस्पीकर के साथ साथ जय भीम सहित बाबा साहब अमर रहे के नारे लगाते हुये शामिल हुए।

 रैली के रूप में महुआ थाने के सामने होते हुए भरतपुर रोड की तरफ बढे इसी बीच शहर के मुख्य बस स्टैंड से होते हुये नारे लगाकर अपनी मांगो व अपने विरोध को जताते हुये हजारो की सख्याँ में भरतपुर रोड पर पर पहुँचे जहाँ सुरक्षा की दृष्टी से सैकडो की सख्याँ में रिजर्व पुलिस बल के जवान व महुवा पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र मीना व थानाधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकीथाने का जाब्ता सहित सुरक्षा बल तैनात रहा इसी दौरान प्रदर्शन कर रहे व विरोध जता रहे एसटी एससी संगठनो के लोगो के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध को लेकर अपनी मांगो व हक को लेकर एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर को को सौंपा गया। इसी दौरान वहाँ एसटी व एससी संगठनो के पदाधिकारियो ने उनके प्रस्तावित इस भारत बंद के दौरान पूर्णतया समर्थन देने पर क्षेत्र के आमजन व व्यापारियो का आभार जताया व प्रशासन सहित पुलिस का सहयोग प्रदान होने के लिये उन्हे धन्यवाद दिया गया। उसके बाद वहाँ एकत्रित करीबन  हजार की संख्याँ में मौजूद एसटी/एससी के लोगो के द्वारा जय भीम व बाबा साहेब अमर रहे के नारो के साथ अपना प्रदर्शन खत्म करते हुये अपने अपने गंतव्य को रवाना हुये। इसके बाद कस्बे के कई स्थानो पर  कुछ व्यापारियो ने अपनी दुकाने खोल ली थी साथ ही आमजन व व्यापारियो सहित पुलिस प्रशासन के आपसी सहयोग से भारत बंद शांति पूर्ण तरीके से सफल रहा। 

इस दौरान एसटी/एससी संगठनो के बनवारीसाथा, रामकिशन जाटव, विक्रम,किशोर ठेकड़ा,सरपंच हजारीलाल मीणा, रामगढ़ सरपंच पिंटू मीणा, पुष्पेंद्र साथा ,मुंशी बारोलिया, सहित एसटी व एससी संगठनो के हजारो लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................