सीकरी से मेहंदीपुर बालाजी पैदयात्रा हुई रवाना
सीकरी (जयराम सैनी)
सीकरी से श्री मेहंदीपुर बालाजी पैदयात्रा आज सुबह 8:00 बजे श्री दूल्हे बाबा सत्संग आश्रम सीकरी से रवाना हुई जिसमें मुख्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया भजन गुणगान के साथ सभी भक्तों को तिलक वा पटका पहनाकर उनका स्वागत किया गया और सीकरी मुख्य मार्गो से होते हुए श्री मेहंदीपुर के लिए रवाना हो गए बालाजी कमेटी के संरक्षक श्री उदयभान सैनी ने बताया कि अबकी बार बालाजी की 13 वी यात्रा हे यह यात्रा यथावत 13 वर्षों से इसी प्रकार बालाजी जाति है जिसमे करीब 100 से अधिक यात्री बालाजी के लिए जाते है रास्ते में श्री गोवर्धन पैदल यात्रा के सभी कार्यकर्ताओं ने बालाजी की यात्रा के सभी भक्तों का स्वागत वा चाय नाश्ता का व्यवस्था की और सभी को चाय नाश्ता करा करके विदा किया
उसके बाद जय श्री में श्री बाबूलाल सैनी तथा उनके सभी साथियों ने ग्राम पंचायत जयश्री में बालाजी यात्रा का स्वागत किया गया तथा उन्होंने भी सभी यात्रियों की भोजन व्यवस्था की बालाजी कमेटी ने सभी का स्वागत सम्मान किया और बालाजी का प्रतीक चिन्ह भेंट किया यात्रा में मुख्य अतिथि जय प्रकाश शर्मा जिला संयोजक हिंदू जागरण मंच, गणपत शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष सिकरी, महेश प्रजापत अध्यक्ष प्रजापत समाज, पवनमुखीजा व्यापारी त्रिलोक सैनी,संकर सैनी,जगदीश सैनी,द्वारिका सैनी,मोहन सिंह प्रजापत नगर विधानसभा सह संयोजक आदी मोजूद थे।