लापरवाही - विद्यालय में कचरे में रखी सरकारी किताबें, लापरवाही सामने आई नजर
गोविंदगढ़ ,अलवर (अमित कुमार शर्मा)
गोविंदगढ़ ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारोली में शिक्षा विभाग की लापरवाही सामने आ रही है जहां विद्यार्थियों को दी जाने वाली शिक्षण सामग्री को कचरे में पटका हुआ था। यही नहीं विद्यालय उपयोग में आने वाले फायर सेफ्टी का सिलेंडर भी धूल फांकता हुआ कचरे में पड़ा हुआ था। किताबों पर लगी हुई धूल तो कुछ इस तरह का इशारा कर रही थी जैसे मानों पूरी शिक्षा व्यवस्था पर ही धूल जम चुकी है। ये सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क दी जाती हैं । किताबें स्कूलों में पहुंचा दी जाती हैं । अधिकारियों की लापरवाही के कारण ये किताबें जिन बच्चों तक पहुंचनी चाहिए उन तक नहीं पहुंच पाती है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य से फोन के जरिए कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन विद्यालय के प्रधानाचार्य ने फोन तक उठाना सही नहीं समझा। विद्यालय का अवकाश आज से ही प्रारंभ हुआ है और विद्यालय के लापरवाही इस प्रकार सामने आ रही है
जहां सरकार के द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देते हुए गांव-गांव तक विद्यालय को क्रमोन्नत कर बच्चों को शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है वही मेवात अंचल के इन विद्यालयों में शिक्षा विभाग की लापरवाही सामने आने से शिक्षा व्यवस्था पर सवाल या निशान जरूर खड़े हो रहे हैं।
विश्वजीत सिंह (मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविंदगढ़) का कहना है कि- मामला संज्ञान में आया है इसकी जांच कराई जाएगी और जो भी इसमें दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो भी शिक्षण सामग्री बच्चों को दी जानी थी उसका इस प्रकार से दुरुपयोग होना बड़ा दुखद है साथी साथ ही फायर सेफ्टी सिलेंडर को भी निर्धारित स्थान पर रखवाया जाएगा।