गोविन्दगढ़ कस्बे के किले में श्री गोविन्द देव जी फागोत्सव एवं गौ सम्मेलन का हुआ आयोजन
गोविन्दगढ़ (अलवर) होली के पावन पर्व पर श्री गोविन्द देव जी किला मन्दिर गोविन्दगढ़ में आज 3 मार्च रविवार को 4 बजे फागोत्सव व गौ सम्मेलन का भव्य आयोजन धूम-धाम से किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं के द्वारा आकर्षक भजनों पर शानदार प्रस्तुतियां दी गई कार्यक्रम में कस्बे की महिला पुरुषों सहित बच्चों ने भाग लिया।
जिसमे मुख्य वक्ता ब्रह्म कुमारी मिथलेश दीदी ने सभी बहिन व भाईयों को होली व धुलेण्डी की हार्दिक शुभकामनाऐं दी और श्री गीविन्द देव गौशाला समिति किला मन्दिर में सभी को सहयोग के लिए आगे आने का आव्हान किया।
श्री भरतदास जी महाराज अध्यक्ष -श्री गीविन्द देव गौशाला समिति किला मन्दिर ने होली के पावन पर्व पर सभी श्रद्धालुओं को फागोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी। और कस्बे की ऐतिहासिक धरोहर किले स्थित गोविंद देव जी मंदिर पर हुए गौ सम्मेलन पर गौवंश की सुरक्षा और गौशाला की व्यवस्था एवं आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला।
इस आयोजन में ब्रह्म कुमारी मिथलेश दीदी,मधु खण्डेलवाल व ओम शांति परिवार , महंत भरतदास जी महाराज,सुनील गर्ग,मुकेश अरोड़ा भगवानदास सहित साधु-संत कस्बेवासी उपस्थित रहे। मंच संचालन सुरेश शर्मा के द्वारा किया गया।