श्री रांगेय राधव महाविद्यालय में संचालित विशेष शिविर में राष्ट्रीय सेवा के सारगर्भित व्याख्यान
वैर भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
श्री रांगेय राघव महाविद्यालय वैर में संचालित विशेष शिविर के पंचम दिवस में राष्ट्रीय सेवा के सारगर्भित व्याख्यान हुए,जिनमें मुख्य अतिथि श्री बालचन्द जी ने सेवा धर्म पर विभिन्न पौराणिक,आध्यात्मिक, व इतिहास की वर्तमान में प्रासंगिकता और सेवाधर्म पर विस्तृत संवेदनशील व्याख्यान दिया ,कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्राचार्य डा बालकृष्ण शर्मा ने की तथा कार्यक्रम में एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी नाहर सिंह व भूपेन्द्र कुमार, कालेज चीफ प्राक्टर हरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे