नौगांवा में वीरबाल दिवस व स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस मनाया
नोगांवा,अलवर (छगन चेतिवाल)
राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय नौगांवा में दिनांक 24/12/24 को वीरबाल दिवस व स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस मनाया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि पत्रकार नरेश चंद जैन आजाद,सरदार प्रीतम सिंह जी, पी ई ई ओ बच्चन सिंह , प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार शर्मा, श्यामवीर पटेल , नगर पालिका नौगांवा उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा उप प्रधानाचार्यऔर समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रात यज्ञ के साथ मुख्य अतिथियों के द्वारा बलिदानियों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। बच्चन सिंह ने त्याग और समर्पण की जानकारी दी। मुख्य वक्ता सरदार प्रीतम सिंह ने विस्तार से सिक्ख धर्म के 10 वें गुरु श्री गोविंद सिंह जी , उनके चारों पुत्रो ओर माता गुजर कौर की शहादत और सबसे बड़े वंश दानी श्री गुरु गोविंद सिंह जी और श्री टोडरमल जैन की विद्यार्थियों को जानकारी दी ।
प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार शर्मा ( मनहर) ने बताया कि बलिदानियों से हमे सत्य और धर्म के लिए खड़े होने की प्रेरणा लेनी चाहिए । साहिबजादो जोरावर सिंह और फतेह सिंह के अनुकरणीय साहस व वीरता की जानकारी के साथ ही स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान, शुद्धि आन्दोलन और गुरुकुल स्थापना के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए उनके रास्ते पर चलने का प्रण करते है। कार्यक्रम का संचालन डॉ रामनिवास यादव ने करते हुए अंत में विद्यार्थियों हेतु वीर बाल दिवस और स्वामी श्रद्धानंद दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें विजेता विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।विद्यार्थियों के चेहरे खिले हुए नजर आए।शीतकालीन गृहकार्य और 2025 की शुभ कामनाओं के साथ कल्याण मंत्र से कार्यक्रम का समापन हुआ