चाइनीज मांझे से युवक का कटा गला, चाइनीज मांझे से सावधान - कभी भी ले सकता है आपकी जान
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती धमोरा निवासी योगेश जाखड़ चाइनीज माझा के शिकार हो गए l धमोरा निवासी सुरेश जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके चाचा फोटोग्राफर का काम करते हैं जो अपने काम से परसरामपुरा जा रहे थे बीच रास्ते में मुख्य सड़क पर चाइनीज मांझा के शिकार हो गए और उनका गला कट गया l सुरेश जाखड़ ने आगे बताया कि चाचा जी योगेश जाखड के नाक में आंखों के ऊपर भी चाईनीज मांझे से कट लग गया है जिसे निकालने के प्रयास में बाएं हाथ की दो अगुलियां भी कट लग गए है l घायल अवस्था में योगेश जाखड़ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है l योगेश जाखड़ के तीन टांके लगे बताएं जिनका प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई l