एडीएम सिटी ने रैन-बसेरों का किया आकस्मिक निरीक्षण
भरतपुर 6 जनवरी। बढ़ती सर्दी एवं शीत लहर के प्रकोप के दृष्टिगत शहर स्थित रैन बसेरों में आमजन को सुलभ सुविधाओं की जांच हेतु अतिरिक्त कलेक्टर शहर राहुल सैनी ने रविवार रात्रि को जनाना हॉस्पिटल, आरबीएम हॉस्पिटल, हीरादास बस स्टैंड स्थित एवं रेलवे स्टेशन रैन बसेरों का निरीक्षण किया I
अतिरिक्त कलक्टर शहर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पर्याप्त मात्रा में रजाई गद्दे कंबल विद्युत आपूर्ति हीटर इत्यादि की समुचित व्यवस्था हेतु निर्देश प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि रात्रि में कोई भी निराश्रित व्यक्ति आने पर तत्काल गेट खोले जाये एवं ठंडक व सर्दी से बचाव के लिए रजाई, गद्दे आदि सुविधाएं मुहैया प्रदान की जाए l
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय