खैरथल-तिजारा जिले की छात्राओं को मिली स्कूटी, खिले चेहरे

खैरथल ( हीरालाल भूरानी)
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में खैरथल-तिजारा जिले की पात्र छात्राओं को राज्य सरकार की विविध योजनाओं में सत्र 2023-24 के लिए आज मंगलवार को पैंतीस स्कूटी वितरित की गईं। स्कूटी नोडल प्रभारी सरस्वती मीणा ने जानकारी प्रदान की कि राज्य सरकार की देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना में मंगलवार को तेईस छात्राओं तथा काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में बारह छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने बताया कि कुल नवासी छात्राओं की सूची आयुक्तालय से प्राप्त हुई थी, जिनमें से पूर्व में वितरित पाँच स्कूटियों को मिलाकर अब तक कुल चालीस पात्र छात्राओं को स्कूटी वितरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि शेष पात्र छात्राओं की स्कूटी उपलब्ध होने के पश्चात यथाशीघ्र स्कूटियों का वितरण कर दिया जाएगा। स्कूटी प्राप्त होने के बाद छात्राएँ तथा उनके अभिभावक अत्यंत प्रसन्न दिखाई दिए। स्कूटी वितरण में डॉ. दीपक अहलावत, डॉ. दीपक चंदवानी, साक्षी जैन, स्टाफ सदस्य सौम्या बारेठ, प्रभुदयाल, विक्रम सिंह, आशीष शर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया।






