वराडा में पानी की त्राहि-त्राहि, ग्रामीण बेहाल – विभाग की उदासीनता से बढ़ी मुसीबत

सिरोही (रमेश सुथार)
भीषण गर्मी के चलते वराडा गांव में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। तेज धूप और तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही गांव में पानी की किल्लत ग्रामीणों के लिए रोजमर्रा की बड़ी समस्या बन चुकी है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि ग्रामीणों को 10 से 15 दिनों में एक बार पानी की सप्लाई मिल रही है, जिससे जीवन यापन करना बेहद कठिन हो गया है।
गांव की जनता का कहना है कि कई बार संबंधित विभाग और प्रशासन को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की उदासीनता और लापरवाही के चलते स्थिति और भी भयावह होती जा रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पेयजल समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।






