भिवाड़ी विकास प्राधिकरण के गठन से मिलेगी विकास को रफ्तार, मुख्य सचिव ने विकास कार्यों की समीक्षा की

खैरथल (हीरालाल भूरानी)
मुख्य सचिव श्री सुधांशु पंत ने मंगलवार को बीड़ा सभागार, भिवाड़ी में अधिकारियों संग बैठक कर भिवाड़ी विकास प्राधिकरण के गठन की रूपरेखा पर विमर्श किया तथा शहर में प्रगति पथ पर अग्रसर विकास कार्यों की गहन समीक्षा की।
बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि भिवाडी एक औद्योगिक नगरी होने के साथ-साथ, आधुनिक सुविधाओं के साथ शहर का सुनियोजित विकास को दृष्टिगत रखते हुए, भिवाडी क्षेत्र को मानेसर गुरुग्राम की तर्ज पर काउन्टर मैग्नेट सिटी बनाने की संभावनाएं तराशने की आवश्यकता है। इस हेतु मुख्यमंत्री द्वारा भी बजट घोषणा में क्षेत्र के सुनियोजित विकास एवं बेहतर आधारभूत सुविधायें विकसित किये जाने की दृष्टि से बीडा क्षेत्र का पुनर्निर्धारण करते हुए भिवाडी विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा विकास प्राधिकरण, भिवाडी की धरातल पर क्रियान्विति हेतु देश के अन्य विकास प्राधिकरणो का अध्ययन किया जावे।
बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बीडा द्वारा एक प्रजेंटेशन दिया गया, जिसमे आयोजित गत बैठक में लिये गये निर्णयों के सबंध में अनुपालना के साथ ही बीडा के महत्वपूर्ण कार्यों यथा मल्टीपर्पज स्पोर्टस एरीना, लाईब्रेरी, फूड कोर्ट कन्वेंशन सेंटर भिवाडी, 34 एमएलडी एसटीपी, सड़क विकास कार्यों की स्थिति से अवगत कराया।
मुख्य सचिव श्री पंत ने भिवाड़ी की साफ सफाई व्यवस्था की समीक्षा की जिस पर नगर परिषद के अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष गतवर्ष से अधिक कार्मिकों को कांटेक्ट पर लगाया गया ताकि सफाई का कार्य बाधित न हो। उन्होंने भिवाड़ी में “वेस्ट टू एनर्जी मॉडल” पर जोर देते हुए इस दिशा में कार्य करने हेतु निर्देशित किया जिससे कचरे से बिजली और कंपोस्ट उत्पादन जैसी परियोजनाएं न केवल कचरा प्रबंधन का स्थायी समाधान बनेंगी, बल्कि इससे क्षेत्र को स्वच्छ और हरित बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने सीईटीपी द्वारा उपचारित किए गए पानी को औद्योगिक इकाइयों को देने तथा एसटीपी से निकले पानी को हॉर्टिकल्चर, पार्क डेवलप, विभिन्न औद्योगिक इकाइयों को देने सहित अन्य संभावनाओं के बारे में विचार कर पानी का सदुपयोग करने के निर्देश दिए। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल सदस्य सचिव ने बताया कि सीईटीपी लगभग 2.5 एमएलडी पानी उपचारित कर औद्योगिक इकाइयों को दिया जा रहा है, जिस पर उन्होंने सीईटीपी क्षमता अनुसार पानी उपचारित कर औद्योगिक इकाइयों की आवश्यकताओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा आगामी समय में कहरानी बायोलॉजिकल पार्क एवं बाबा मोहन राम नगर वन में ग्रीन एरिया को डेवलप करने हेतु एसटीपी के उपचारित पानी का उपयोग करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के सहयोग से
रीको के अधिकारियों को रीको भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए तथा हरियालो राजस्थान अभियान के तहत रीको स्थित सड़कों पर पेड़ लगाने हेतु निर्देश भी दिए। उन्होंने भिवाड़ी स्टेडियम के चारों तरफ पेड़ लगाकर ग्रीन एरिया डेवलप करने के निर्देश दिए। उन्होंने भिवाड़ी नीमराना लिंक रोड, कन्वेंशन सेंटर, मल्टीपरपज स्पॉट एरिया, बजट घोषणा सिक्स लेन सड़क भिवाड़ी से गैलपुर, अमृत 2.0 सहित अन्य विकास कार्य प्रगति की समीक्षा की।
बैठक के दौरान मुख्य सचिव श्री सुधांशु पंत ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिला प्रशासन के सहयोग से रीको भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को तत्परता से हटाया जाए, ताकि विकास में कोई बाधा न आए। साथ ही उन्होंने 'हरियाळो राजस्थान' अभियान में रीको क्षेत्र की सड़कों के दोनों ओर पेड़ लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने भिवाड़ी स्टेडियम की परिधि को भी प्राकृतिक ग्रीनरी डेवलप करने का संकल्प जताते हुए चारों ओर पेड़ लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में भिवाड़ी-नीमराना लिंक रोड, कन्वेंशन सेंटर, मल्टीपरपज स्पोर्ट्स एरिया, बजट घोषणानुसार भिवाड़ी से गैलपुर तक प्रस्तावित सिक्स लेन सड़क और अमृत 2.0 सहित आन्य विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, अतिरिक्त मुख्य सचिव पीडब्ल्यूडी, प्रमुख शासन सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, प्रमुख शासन सचिव स्थानीय निकाय विभाग, प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास विभाग तथा संभागीय आयुक्त पूनम, प्रबंध निदेशक रीको शिवांगी स्वर्णकार, प्रबंध निदेशक विद्युत प्रसारण नथमल डिडेल, आयुक्त राजस्थान आवासन बोर्ड रश्मि शर्मा, राजस्थान राज्य प्रदूषण निगम सदस्य सचिव शारदा प्रताप सिंह, जिला कलेक्टर कोटपूतली-बहरोड कल्पना अग्रवाल, जिला कलेक्टर खैरथल-तिजारा किशोर कुमार, पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।






