जैन धर्म के ऋषभदेव भगवान के जन्म व दीक्षा कल्याणक महोत्सव पर विद्यालयों में होंगे कार्यक्रम

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) जैन धर्म के प्रथम देवाधिदेव भगवान ऋषभदेव के जन्म एवं दीक्षा कल्याणक 23 मार्च के महोत्सव को भव्य रूप से मनाने के लिए प्रदेश के सभी विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है।
शिक्षा विभाग के ग्रुप 5 के शासन उपसचिव राजेश माथुर द्वारा निदेशक माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा विभाग को आदेश जारी कर दिए गए हैं ।इसके तहत राजकीय एवं निजी विद्यालयों में भगवान ऋषभदेव के जीवन और शिक्षाओं पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर भगवान ऋषभदेव के जीवन पर चार्ट रंग रोगन और पोस्टर प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन सहित निबंध लेखन प्रतियोगिता विद्यालय परिसर की साफ सफाई अभियान कार्यक्रम प्रमुख आकर्षण होंगे।
इस पहल को अल्पसंख्यक वर्ग के लिए गर्व का विषय बताते हुए श्रमण डॉक्टर पुष्पेंद्र मुनि एवं राजस्थान जैन युवा परिषद के संरक्षक अशोक बाठिया ने कहा है की 23 मार्च को ऋषभ नवमी के अवसर पर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन शिक्षा विभाग की अभिनव पहल है। राजस्थान के जैन युवा परिषद के अध्यक्ष जिनेंद्र जैन ने कहा कि भगवान ऋषभदेव के जीवन से विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलेगी और वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रेरित होंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को अहिंसा अपरिग्रह और सत्य जैसे नैतिक मूल्यों को अपनाने की शिक्षा मिलेगी। अल्पसंख्यक जैन समुदाय ने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर सहित शिक्षा एवं अल्पसंख्यक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।






